कलेक्टर और खनिज अधिकारी की जानकारी में हो रहा है रोज सैकड़ों ट्रैक्टर रेत का अवैध परिवहन रेलवे को
अंतागढ़ । यह तस्वीर अंतागढ़ तहसील के कल गांव स्थित नदी की है, रेत का ना कोई ठेका है ना पंचायत को कोई रायल्टी मिल रही है फिर भी रोज सैकड़ों ट्रैक्टर दिनदहाड़े ढुलाई हो रही है
आपको लगता है कि यह जिला के खनिज अधिकारी और जिला कलेक्टर की जानकारी के बिना हो रहा है तो आपकी मूर्खता है । बता दें कि पूरे जिले में सारे नदियों का यही हाल है और नदियों का खुलेआम रेत खनन कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का यह कार्य सत्ता से जुड़े ठेकेदार जो यहां के मंत्री या विधायक के आदमी हैं द्वारा खुलेआम धमकी चमकी देकर किया जा रहा है ।
ग्रामीणों ने बताया है कि वह कई बार जिला खनिज अधिकारी और कलेक्टर से इसकी शिकायत कर चुके हैं पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और यहां से जो रेत निकल रहा है वह सैकड़ों ट्रैक्टर रोज की संख्या में रेलवे के ठेकेदारों को सप्लाई किया जा रहा है, या वे खुद ढंके की चोट पर रेत की तस्करी कर रहे हैं ।