पुलिस ढूंढती रही शहर में आयोग के सदस्य पहुच गए नक्सल प्रभावित क्षेत्र
ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज की जाँच करने पहुंची जनजातीय आयोग की टीम
दन्तेवाड़ा। दन्तेवाड़ा में जनजातीय आयोग के सदस्य नितिन पोटाई और टीम के सदस्य समेत बिना किसी को बताये दन्तेवाड़ा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र हिरोली ,आलनार ,गुमियापाल पहुँच गए। परेशान पुलिस जनजातीय आयोग के सदस्यों को ढूंढती रही।
अनुसूचित जनजातीय आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ,सचिव एस सिंह उइके गांव का दौरा कर वापस लौटे किरंदुल पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से की चर्चा
आरती स्पंज आयरन के संबंध पर आयोग ने लिया संज्ञान दौरे पर संवेदनशील गुमियापाल गांव पहुँचे नितिन पोटाई ने ग्रामीणों का लिया बयान।
आलनार लौह अयस्क की पहाड़ी को फर्जी ग्राम सभा करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाते विरोध प्रदर्शन किया था। आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने कहा श्यामगिरी में ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज पर जनजातीय आयोग ने लिया है संज्ञान । मामले की करेंगे जांच का आश्वासन दिया
अब्दुल हमीद सिद्दीकी