जगदलपुर से विशाखापट्टनम ट्रेन शुरू करने का किया गया आग्रह–संग्राम सिंह राणा

कोरोनावायरस से सुरक्षा के मद्देनजर देश में लागू लॉक डाउन के कारण परिचालन हुआ था बंद

पूर्व सांसद दिनेश कश्यप एवम वर्तमान सांसद दीपक बैज से मिलकर ट्रेन चालू करने का किया जाएगा आग्रह

जगदलपुर— पूरे भारतवर्ष में कोरोना संक्रमण को लेकर सभी अपनी अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, कोरोनावायरस की सुरक्षा के मद्देनजर देश में लागू लॉकडाउन के चलते मार्च 2020 से सितंबर 2020 आज पर्यंत तक बस्तर जगदलपुर से चलने वाली समस्त ट्रेनों का आवागमन रोका गया था, रेलवे की ओर से कहा गया था कि इस दौरान किसी को टिकट बुक करने के लिए या फिर ट्रेन यात्रा के लिए किसी भी स्टेशन पर नहीं जाने का निर्देश दिया गया था लेकिन आज नितांत आवश्यक हो चुका है क्योंकि कोरोना कॉल के चलते लगातार संक्रमण फैल रहा है। जिससे लोगों में दहशत व्याप्त है । कोरोना से लड़ने बस्तर में भी रेलवे ने तैयारी की थी , ट्रेन के 40 बोगियों को कोच को आइसोलेशन कोच बनाया गया था, कोरोना वायरस के संक्रमण के संकट से निपटने के लिए वॉल्टियर रेल मंडल द्वारा भी तैयारी की गई थी, केंद्र सरकार द्वारा आपात स्थिति से निपटने के लिए इस तरह की तैयारी रेलवे द्वारा की गई थी। वॉल्टियर रेल मंडल के पीआरओ के मुताबिक एक एक कोच में 9 लोगों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था की गई थी। हर एक कोच में डॉक्टर और अन्य स्टाफ के लिए भी कोचों में विशेष तरह के चेंबर बनाए गए थे ।पूर्व पार्षद संग्राम सिंह राणा ने केंद्र सरकार से आग्रह की है कि किरंदुल से चलने वाली विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन 58502 KRDL/VSKP जो सुबह 10 बजे निकलकर रात 08 बजकर 10 मिनट में पहुचती है एवम 18513 KRDL/VSKP जी शाम 06 बजकर 45 मिनट में निकलकर सुबह 03 बजकर 20 मिनट पर पहुँचती है। इन दोनों ट्रैन को चालू करने की नितांत आवश्यकता है एवम शाम की चलने वाली स्पेशल ट्रेन JDB/VSKP SPL जो शाम 07 बजकर 30 मिनट पर जगदलपुर से निकलकर सुबह 03 बजे विशाखापट्नम पहुचती है इसे भी चालू करने की जरूरत है, जिससे यहां के रहवासी अपने इलाज व स्वास्थ्य लाभ हेतु विशाखापट्टनम में जा सके क्योंकि विशाखापत्तनम एक ऐसा शहर है जहां स्वास्थ्य लाभ लोगों को बहुतायत पर मिलता रहता है, कोरोना संक्रमण के दौरान प्रदेश वासियों के लिए एवं बस्तर वासियों के लिए जगदलपुर से विशाखापट्टनम चलने वाली स्पेशल ट्रेन जो सुबह एवं शाम को परिचालन होता था, उसे जल्द चालू करने की जरूरत है ,मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार से जरूर राहत भरी खबर हमको मिलेगी,
जब प्रदेश में रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से तीन स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी मिल सकती है तो बस्तर के लिए क्यों नहीं,
पूर्व सांसद दिनेश कश्यप एवं वर्तमान सांसद दीपक बैज से मिलकर जगदलपुर से विशाखापट्टनम चलने वाली ट्रेन को चालू करने हेतु आग्रह किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!