कोमल हुपेण्डी के रिहाई के मांग को लेकर आम आदमी पार्टी का उग्र प्रदर्शन

शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी को बल पूर्वक गिरफ्तार करना भुपेश सरकार कि तानाशाही – देवलाल नरेटी

युवाओं को रोजगार देने के बजाय दमनकारी नीति अपना रही है भूपेश सरकार

हरेश चक्रधारी

आम आदमी पार्टी भानुप्रतापपुर इकाई ने आज मुख्य चौक पर कोमल हुपेण्डी के रिहाई के मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी तीन जुलाई से पार्टी के प्रदेश कार्यालय रायपुर में 14580 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति एवं अन्य विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया लागू करने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे थे , कल 6 जुलाई को प्रदेश कार्यालय से भारी संख्या में पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार किया गया है,
जिस पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल नरेटी ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है जिसका हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं युवाओ को रोजगार देने के बजाय आंदोलन को कुचलने के मंशा से पुलिस बल द्वारा इस तरह दमन कारी नीति अपना कर 4 दिन से अनशन कर रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी को ग्रिफतार करना बिल्कुल ही अनुचित है ,
पार्टी के जिलाध्यक्ष हरेश चक्रधारी ने कहा कि भूपेश सरकार को तानाशाही छोड़कर अपने घोषणापत्र को पूरा करने के लिए प्रयास करना चाहिए और प्रदेश में सभी विभागों में जितने भी रिक्त पद हैं उन पर स्वेत पत्र जारी कर बताना चाहिए कि कितने पद रिक्त है और रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया लागू करना चाहिए युवाओ को जब तक रोजगार नहीं दिया जाएगा आम आदमी पार्टी का आंदोलन निरंतर जारी रहेगा

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री मेहर सिन्ह वटटी ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी भूपेश सरकार को अपने चुनावी वादे को पूरा करना चाहिए सरकार बनने से पहले कांग्रेस पार्टी चिल्ला- चिल्ला कर यह बोलती रही कि सरकार बनते हि 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जायेगा लेकिन सरकार आने के बाद अपने वादे से मुकर जाना उसके बाद लोकतंत्र में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हमारे प्रदेश के नेता कोमल हुपेण्डी को गिरफ्तार करना वह भी दादागिरी पूर्वक बिल्कुल हि गलत है,
हम ग्रिफतारी का कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और हम यह मान्ग करते हैं कि कोमल हुपेण्डी को तत्काल रिहा किया जाएं अन्यथा पूरे प्रदेश भर में आंदोलन को तेज किया जायेगा इस अवसर पर
तुलसी कडियाम, रोहित केमरो, शशि उईके, लखेश्वर कोमरे, पुनित शर्फे, मनराखन उइके, हेमन्त हिडको , सुन्दर दुग्गा, सुन्हेर हिडको, नीलु समरथ, सुदीप सलाम, कृष्णगोपल मिश्रा, इतवारु नेताम, मुकेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!