माओवादी प्रवक्ता ने स्वीकार किया कि मुठभेड़ में मारे गए सभी पीएलजीए के सदस्य , निंदा की अपील
सुकमा जिले में कल माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में पुलिस ने चार माओवादियों को मार गिराने का दावा किया था । सुकमा पुलिस ने मंगलवार को दो इंसास राइफल के साथ चार शव भी प्रेस के सामने पेश किया था ।
आज माओवादी प्रवक्ता ने आडियो जारी कर बताया है कि यह कोई मुठभेड़ नही था , बल्कि एकतरफा गोलीबारी है ।
आज ही जारी ऑडियो सन्देश में दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी के प्रवक्ता ने स्वीकार किया कि मारे गये लोग पीएलजीए के प्लाटून के सदस्य थे । उन्होंने देश भर के मानवाधिकार कार्यकर्ता और नागरिकों से इस घटना की निंदा करने की अपील करते हुए बताया कि 26 मार्च की सुबह बिना किसी चेतावनी के चिंतलनार के पास एक खत में आराम कर रहे प्लाटून पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया ।
इस आडियो में माओवादी प्रवक्ता ने सभी मृत माओवादियों के नाम भी बताए हैं ।