मस्तुरी क्षेत्र के पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर मस्तुरी थाना प्रभारी दे रहा धौस
क्षेत्र के पत्रकारों को प्रताड़ित करने व झूठे मामलों में फंसाने की धमकी सहित थाना प्रभारी कर रहे अभद्र व्यवहार
मस्तुरी थाना प्रभारी के क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, गांजा, मवेशी तस्करी, जुआ-सट्टा का हो रहा संचालन
पुलिस-प्रशासन पत्रकारों को धमकाने के साथ ही निष्पक्ष पत्रकारिता पर लगाम लगाने का रहे है कोशिश
डीपी गोस्वामी, बिलासपुर
मस्तुरी| पत्रकार हित में किये जा रहे आन्दोलन में शामिल होने का दंश अन्य जिलो के पत्रकारों को झेलना पड़ रहा है, मस्तुरी क्षेत्र के पत्रकार भी वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला को न्याय दिलाने राजधानी में आयोजित 2 अक्टूबर एवं 11 अक्टूबर के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए थे जिसके बाद से लगातार पुलिस-प्रशासन द्वारा पत्रकारों को धमकाने के साथ ही निष्पक्ष पत्रकारिता पर लगाम लगाने की कोशिश में लगे हुए है| मस्तुरी थाना प्रभारी क्षेत्र के पत्रकारों को प्रताड़ित करने व झूठे मामलों में फंसाने सहित अभद्र व्यवहार कर रहे है जिससे पत्रकार परेशान है वही इस मामले को लेकर आज मस्तूरी क्षेत्र के पत्रकारों के साथ आज बिलासपुर में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने सामान्य बैठक लिया जिसमें शासन-प्रशासन के जवाबदार अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र के पत्रकारों को प्रताड़ित करने व झूठे मामलों में फंसाने सहित अभद्र व्यवहार जैसे समस्याओं को लेकर आज बिलासपुर में विशेष बैठक किया गया जिसको छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अवगत कराने के साथ-साथ राजधानी के उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की रणनीति बनाई गई|
विगत दिनों कांकेर में वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के साथ घटी घटना के विरोध में प्रदेशभर के पत्रकारों ने राजधानी में 2 अक्टूबर एवं 11 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन कर जमकर विरोध जताया था इस धरना-प्रदर्शन में बिलासपुर जिले सहित मस्तुरी क्षेत्र के भी कई पत्रकार शामिल हुए थे जिसके बाद से मस्तुरी थाना प्रभारी फैजुल शाह द्वारा क्षेत्र के पत्रकारों को तरह-तरह से प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है वही निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को निशाना बनाकर फर्जी तरीके से प्रताड़ित कर व झूठे केस में फंसाने के साथ ही अभद्र व्यवहार किया जा रहा है| मस्तुरी क्षेत्र के पत्रकारों के साथ थाना प्रभारी के रैवैय्ये से नाराज बिलासपुर व मस्तुरी क्षेत्र पत्रकारों ने अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के पदाधिकारीयो के साथ बैठक में भाग लिया जिसमें शासन-प्रशासन के जवाबदार अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र के पत्रकारों को प्रताड़ित करने व झूठे मामलों में फंसाने सहित अभद्र व्यवहार जैसे समस्याओं को लेकर विशेष बैठक किया गया| मस्तुरी क्षेत्र के पत्रकारों को थाना प्रभारी फैजुल शाह द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा है किसी के साथ अभद्र व्यवहार तो किसी को देख लेने की बात कहते हुए तो किसी को झूठे मामले में फंसाने की पुरजोर कोशिश किया जा रहा है। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि क्षेत्र के कुछ जवाबदार अधिकारी अपने पक्ष में झूठे खबर लगवाने के नाम से पत्रकारों पर दबाव बना रहे हैं और खबर नहीं लगाने पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
इन्हीं सब समस्याओं को लेकर आज अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने मस्तूरी क्षेत्र के पत्रकारों के साथ आवश्यक बैठक लेकर रणनीति तैयार किया गया है।
थाना प्रभारी के संरक्षण में चल रहा जुआ-सट्टा, शराब-गांजा का अवैध कारोबार :- मस्तुरी थाना क्षेत्र अवैध जुआ-सट्टा, शराब-गांजा सहित मवेशी तस्करी का कारोबार फल-फुल रहा है, पुलिसिया कार्यवाही की बजाए धडल्ले से अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने का कार्य कर रही है जिसके चलते क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर जुआ-सट्टा, शराब-गांजा का कारोबार हो रहा है| मस्तुरी क्षेत्र से दुसरे जिले में जाने का मार्ग होने की वजह से मवेशी तस्कर भी यहाँ सक्रिय है जिसके कारण भी यहाँ व्यापक पैमाने पर मवेशी तस्करी भी किया जा रहा है इन सभी मामलो की जानकारी पुलिस को है मगर कार्यवाही करने में किसी भी तरह की रूचि नहीं दिखाई जाति है जिसका बड़ा कारण अवैध कारोबारियों को पुलिस का संरक्षण मिलना है|
आखिकार किस पुलिस अधिकारी की शह पर फुदक रहे है फैजुल शाह ? :- जिले में कई थानों के प्रभारियो का तबादला हो गया है मगर मस्तुरी थाने में पदस्थ फैजुल शाह के कारनामो का पटाक्षेप होने व उनके खिलाफ कई शिकायते होने के बाद भी तबादला नहीं किया जा रहा है| सूत्रों की माने तो थाना प्रभारी फैजुल शाह के किसी आलापुलिस अधिकारी का वरहद्स्त मिला हुआ है जिसके बल पर अक्सर फैजुल शाह यह कहते नहीं थकते की मेरी मर्जी के बिना कोई थाने से हटा नहीं सकता| हां, भई जब सैया भये कोतवाल तो अब डर काहे का”|