एनएमडीसी का अगस्त 2020 में प्रभावशाली प्रदर्शन
हैदराबाद, 3 सितम्बर 2020 : देश की सबसे बडी लौह अयस्क उत्पादक नवरत्न कंपनी एनएमडीसी ने अगस्त 2020 के दौरान उत्पादन तथा बिक्री दोनो में विगत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में अच्छी वृद्धि दर्ज की है।
लौह अयस्क उत्पादन वर्ष 2020 के अगस्त माह में 1.62 एमटी रहा जो विगत वर्ष के अगस्त माह के 1.41 एमटी की तुलना में 15% अधिक है।
लौह अयस्क की बिक्री उपर्युक्त अवधि में 1.79 एमटी रही जो अगस्त 2019 में हुई 1.49 एमटी बिक्री की तुलना में 20% अधिक है।
छत्तीसगढ में बैलाडीला परियोजनाओं ने अगस्त 2020 में 1.01 एमटी लौह अयस्क का उत्पादन किया जो विगत वर्ष 2019 के अगस्त माह के 0.79 एमटी पर 28% की वृद्धि दर्शाता है।
बैलाडीला परियोजनाओं से अगस्त 2020 के दौरान लौह अयस्क की कुल बिक्री1.27 एमटी रही जो अगस्त 2019 के 1.05 एमटी की तुलना में 21% अधिक है।
श्री सुमित देब, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी ने एनएमडीसी के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा “ वर्ष 2020 मुश्किलों वाला वर्ष है परंतु एनएमडीसी ने मुश्किलों पर विजय प्राप्त करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है। वैश्विक महामारी तथा छ्त्तीसगढ क्षेत्र में भारी वर्षा के बावजूद हमारा प्रदर्शन विगत वर्ष से बेहतर रहा है।“