विश्व आदिवासी दिवस में प्रण…नही देंगे जल जंगल जमीन

बस्तर :-दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर की दूरी पर धुर नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत गुमियापाल में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया , बैलाडीला तराई क्षेत्र से लगे गांव के हज़ारों ग्रामीणों ने विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया ।

तेज बारिश के बाद भी आदिवासियों भी अपने पारंपरिक डोल नाचा हथियार लहराते हुए नृत्य करते नजर आए हाथों में तीर धनुष बंडा लिए जल जंगल जमीन की लड़ाई को आगे बढ़ाने आदिवासियों का हक अधिकार को लेकर रहेंगे जैसे नारे लगाते हुए पूरे गांव में जलुस जलसा किया और एक दूसरे को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते नजर आए ।
कार्यक्रम की सुरूआत ध्वजारोहण कर किया गया ध्वजारोहण के पश्चात (मावा नाटे ,मावा राज) अपने गांव में हम ही राजा , (विधानसभा न लोकसभा) सबसे ऊंची हमारे गांव की ग्राम सभा नारो के साथ कार्यक्रम की सुरुवात की !

सबसे पहले सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त पंचायत जनसंघर्ष समिति के अध्यक्ष नंदराम कुंजाम ने अपने संबोधन में बताया की हमारे महान क्रांतिकारी जैसे शाहिद गुण्डाधुर बिरसा मुंडा गेंदसिंह जैसे क्रन्तिकारियो को याद करते हुए क्षेत्र में हो रहे, नंदराज पहाड़ में अडानी कंपनी की लड़ाई हो या आलनार में सरकार द्वारा कोशिश कर रही आरती इसपंज कंपनी को लड़ाई हम क्षेत्र के लोग एक मंच एक आवाज जान देंगे जमीन नही हम सबको हमारी संस्कृति समाज को बचने के लिए हम सभी के नेतृत्व में आन्दोल को आगे ले जाने की बात रखी ।


कार्यक्रम के बीच बीच मे गांव के युवक युवती ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी!
सर्व आदिवासी समाज बैलाडीला क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकुमार आयामी ने भी अपने उथबोधन में पूरा बस्तर सभंग पांचवी अनुसूचित क्षेत्र होने के बाद भी सरकार द्वारा संविधान में हमारे लिए दिए गए अधिकारों का उल्लंघन करते हुए फर्जी ग्राम सभाएं कर हमारे जल जंगल जमीन उद्योगपतियो को सौपने का काम कर रही है ,इसिलए हम सभी को हमारे लिए दिए हुए अधिकार को जनाना होगा और ग्राम सभा को सशक्त रूप से कड़े करने की जरूरत है हमारे ग्राम सभा प्रस्ताव को राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार खारिज नही कर सकता हमारे भारत देश के संविधान में इतना अधिकर हमारे लिया दिया गया है हम सबको हमारे अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है ।

इस धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इतना बड़ा आयोजन सर्व आदिवासी समाज और सयुक्त पंचायत जन संघर्ष समिति के द्वारा किया गया ।आदिवासियों में कोरोना का डर या लॉकडाउन जैसी कोई दहशत देखने को नहीं मिली सब मस्ती में मस्त झूमते हुए नज़र आये सभी मे जल जंगल जमीन बचाये रखने का जुनून था ।

मुख्य रूप से आयोजन को सफल बनाने में सर्व आदिवासी समाज बैलाडीला क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकुमार आयामी किरंदुल गोंडवाना समन्वय समिति के सचिव बी आर कोडोपी नारयण कोमरा , सयुक्त पंचायत जन संघर्ष समिति अध्यक्ष नंदा कुंजाम , जनपद सदस्य राजू भास्कर हिरोली सरपंच जोगा कुंजाम, आरनपुर सरपंच जोगा गुमियापाल सरपंच रीवा मडियामी, पंचायत सचिव सुनील एवं गुमियापाल पंचायत के युवा प्रभाग की आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया ।

मंगल कुंजाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!