विश्व आदिवासी दिवस पर नरहरपुर में विधायक शोरी व राजेश तिवारी का पुतला फूंक किया गया विरोध
कांकेर । खबर है कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नरहरपुर में आदिवासी युवकों ने प्रदेश सरकार के ” राम वन गमन पथ” योजना के तहत बस्तर के विभिन्न स्थानों में करोड़ों रुपयों खर्च कर किए जा रहे सौंदर्यीकरण को आदिवासी संस्कृति पर हमला बताते हुए छत्तीसगढ़ सरकार का विरोध करते हुए जमकर नारे बाजी की व कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी का पुतला दहन किया ।
ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार ने जब से राम वन गमन पथ योजना की घोषणा की है तब से आदिवासियों का एक बड़ा वर्ग इसका विरोध कर रहा है और इसे आदिवासी संस्कृति पर हमला बता रहा है ।
वीरेंद्र यादव