गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में हुए भर्ती , यूपी के एक मंत्री की मौत, एमपी के मुख्यमंत्री भी भर्ती
एक दिन में नए मरीजों की संख्या 55 हजार पार, पर राम मन्दिर भूमि पूजन की तैयारी जोर-शोर से जारी
नई दिल्ली । राम मंदिर की शिलान्यास तिथि को 3 दिन बस शेष है जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।अमित शाह ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि अमित शाह को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है । फिलहाल यह तय हो चुका है कि अब अमित शाह 5 अगस्त को होने वाले शिलान्यास समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे ।
अमित शाह ने क्या लिखा है?
अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा है, ”कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं ।
आज ही एक दुखद खबर भी भाजपा और देश के लिए सामने आया है कि उत्तर प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री कमला रानी वरुण की कोरोना के वजह से दुःखद मृत्यु हो गई, वे पिछले 18 जुलाई से अस्पताल में भर्ती थी । इसके अलावा भाजपा के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी कोरोनावायरस पाए गए हैं और इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं । 2 दिन पहले ही अयोध्या के राम मंदिर के पुजारी व अन्य 33 सेवादार कोरोना पासेटिव पाए गए हैं । हालांकि इन सब सूचनाओं के बाद भी राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारी जोर शोर से चल रही है ।