बिलासपुर सेंट्रल जेल में आठ जेल कर्मी के पॉजिटिव
बैरेक के अन्य सभी लगभग 80 कैदियों की कोरोना जांच आज शाम को, एक पॉजिटिव कैदी को भेजा गया कोविड अस्पताल
बिलासपुर – केंद्रीय जेल बिलासपुर में कोरोना का बरपा कहर यहां हत्या के आरोप में रह रहे एक कैदी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब आठ जेल कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां बंद कैदी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को 22 जेल कर्मियों की कोरोना रैपिड एंटीजन किट से की गई जांच में 8 जेल कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिनका सैंपल कलेक्ट कर अब उच्च स्तरीय जांच की हेतू भेजा जा रहा है पॉजिटिव कैदी अन्य साथियों के साथ रह रहा था । इसलिए संक्रमित होने का अधिक खतरा जेल कर्मियों के साथ साथ बाकी उस बैरेक के कैदियों में है, जेल अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि आज शाम को 7.30 बजे जिस बैरेक में पॉजिटिव कैदी रह रहा था उस बैरेक के अन्य सभी लगभग 80 लोगो की कोरोना जाँच की जाएगी।
कोरोना पॉजिटिव आरोपी कैदी को आज कोविड हॉस्पिटल में भेज दिया गया है । तो वहीं अन्य लोगों की जांच सेंपल शाम को लिया जाएगा । ( समाचार स्त्रोत : मन्नू मानिक पूरी , सीजी24न्यूज डॉट इन )