शमशान घाट की जमीन पर टावर के लिए खोदे गए गड्ढे से निकल रहे है मानव हड्डियाँ
आरती स्पंज आयरन शमशान घाट की जमीन पर बिना अनुमति करा रहा टावर का निर्माण
टावर का निर्माण करने के पूर्व नहीं लिया गया है ग्राम पंचायत एवं विभागीय अनुमति
विदयुत मंडल द्वारा टावर का निर्माण किये जाने का हवाला देकर कराया जा रहा निर्माण
डिजायन एवं ड्रायविंग विभाग के समक्ष प्लांट प्रबंधन नहीं दे रहा सही रिपोर्ट
रायपुर| सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के फेस 2 के आरती स्पंज आयरन प्लांट प्रबंधन द्वारा प्लांट का विस्तार करने विद्युत सप्लाई के लिए टावर का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन प्लांट प्रबंधन बिना अनुमति टावर खड़े करने के लिए शमशान घाट कि भूमि का उपयोग कर रहा है | इस पुरे मामले में प्लांट से लगे ग्राम सेन्द्रा के सरपंच से चर्चा किये जाने पर उन्होंने किसी भी तरह कि अनुमति नहीं दिए जाने की बात कही ।
वही प्लांट प्रबंधन सीएसपीडीसीएल द्वारा टावर खड़े करने हवाला देकर टावर का निर्माण किये जाने कि बात पंचायत से कही है | सीएसपीडीसीएल से इस मामले में चर्चा करने पर उन्होंने केवल विद्युत लाइन के लिए टावर निर्माण के सुपरविजन करने की बात कही गयी । टावर खड़े करने के लिए पंचायत कि अनुमति लेने कि जानकारी नहीं होने की बात कही है | प्लांट प्रबन्धन अपने निजी उपयोग के लिए शमशान घाट की जमीन पर टावर का निर्माण करा रहा है जिसमे खुदाई के दौरान मानव हड्डियाँ भी निकल रही है प्लांट प्रबंधन द्वारा इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है |
सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के फेस 2 में स्थित आरती स्पंज आयरन प्लांट अपना विस्तार करने व नए रोलिंग मिल के लिए विद्युत क्षमता बढ़ाने के लिए विद्युत टावर लगा रही है, निजी प्लांट के लिए कराए जा रहे टावर निर्माण में प्लांट से लगे ग्राम पंचायत सेन्द्रा की शमशान घाट की जमीन का उपयोग किया जा रहा है, पंचायत के शमशान घाट की भूमि पर प्लांट प्रबंधन टावर की नीव खड़ी करने भारी मशीनों से फाउंडेशन के लिए खुदाई भी करा चुका है । इस कार्य में लगे मजदूरो को जब खुदाई के दौरान मानव हड्डियाँ मिली तो उन्होंने प्लांट प्रबंधन को इसकी जानकारी दी साथ ही ग्राम पंचायत सेन्द्रा सरपंच बलराम यादव को इस मामले कि जानकारी मिली तो उन्होंने विरोध भी जताया व कार्य पर रोक लगा दिया, लेकिन प्लांट प्रबंधन ने विद्युत टावर का निर्माण सीएसपीडीसीएल (बिजली विभाग) द्वारा कराए जाने का हवाला देकर व सरपंच से लेनदेन कर विरोध को ख़त्म करा दिया|
आरती स्पंज आयरन प्लांट द्वारा बिना अनुमति लिए टावर निर्माण कराए जाने के मामले को लेकर जब सेन्द्रा सरपंच बलराम यादव से ने चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि शमशान घाट की जमीन पर टावर का निर्माण आरती स्पंज आयरन प्लांट द्वारा कराया जा रहा है जिसमे प्लांट प्रबंधन द्वारा सीएसपीडीसिएल (बिजली विभाग) द्वारा कराए जाने कि जानकारी दी गयी है, शमशान घाट में टावर लगाने को लेकर प्लांट प्रबंधन द्वारा किसी भी तरह की अनुमति पंचायत से नहीं ली गयी है । इसी तरह सीएसपीडीसीएल के सर्वेयर प्रदीप ठाकुर ने इस मामले में बताया कि आरती स्पंज प्लांट द्वारा टावर का निर्माण कराया जा रहा है जिसका सुपरविजन सीएसपीडीसीएल के द्वारा किया जा रहा है |
शमशान घाट की जमीन पर टावर का निर्माण किये जाने के लिए अनुमति प्लांट प्रबंधन को लेने का प्रावधान है । सीएसपीडीसीएल इस मामले में केवल टावर निर्माण के कार्य का मानिटरिंग करना है बाकि ईई यु के यादव के आदेश पर सुपरविजन का कार्य कराया जा रहा है| सिलतरा क्षेत्र के सीएसपीडीसिएल के ईई यु के यादव से जब इस मामले में चर्चा कि गयी तो उन्होंने बताया की आरती स्पंज प्लांट द्वारा टावर का निर्माण कराया जा रहा है जिसका सुपरविजन सीएसपीडीसीएल के द्वारा किया जा रहा है | शमशान घाट की जमीन पर टावर का निर्माण किये जाने के लिए अनुमति प्लांट प्रबंधन को लेने का प्रावधान है । सीएसपीडीसीएल इस मामले में केवल टावर निर्माण के कार्य का मानिटरिंग करना है | इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि आरती स्पंज आयरन प्लांट प्रबंधन मनमानी करते हुए अपने निजी हित साधने विद्युत टावर का निर्माण पंचायत की शमशान भूमि पर करा रहा है वही पंचायत से किसी भी तरह की अनुमति लिए गए बिना टावर निर्माण कराए जाने को लेकर वे आक्रोशित भी है |