विचाराधीन बंदी का जेल से फोटो लेकर सोशल मिडिया में वायरल करने वालो के खिलाफ होगी जांच व कार्यवाही : जेल अधीक्षक
डीपी गोस्वामी
बिलासपुर । सुप्रीमकोर्ट के निर्देश, मानवाधिकार आयोग सहित जेल प्रशासन के नियमो की पुलिसकर्मियों ने किया उल्लघन
विचाराधीन बंदी का जेल के भीतर फोटो लेकर अवैध उगाही व पुलिस का भय निरुपित करने किया जा रहा प्रयास
बिलासपुर| जिले के मस्तुरी व पचपेड़ी थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों द्वारा विचाराधीन बंदीयो के जेल के भीतर फोटो लेकर सोशल मिडिया में वायरल किये जाने के मामले में बिलासपुर सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक ने कहा कि जेल के भीतर विचाराधीन बंदी कि जांच के दौरान थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा फोटो लेने व सोशल मिडिया में वायरल किये जाने का मामला बेहद संगीन है।
पुलिसकर्मियों द्वारा किया गया ऐसा कृत्य अपराधिक है इस मामले कि सम्पूर्ण जांच कराई जायेगी थाने का मामला होने के चलते पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत कि जायेगी, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही भी होगी| पचपेड़ी एवं मस्तुरी थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा क्षेत्र के गिरफ्तार किये गए विचाराधीन अभियुक्तों के फोटो लेकर सोशल मिडिया में लगातार वायरल किया जा रहा है ताकि अभियुक्तों में पुलिसिया भय व्यापत करा अवैध उगाही किया जा सके, जबकि सुप्रीमकोर्ट, मानवाधिकार आयोग एवं जेल प्रशासन का नियम है कि किसी भी विचारधीन बंदी का फोटो जेल परिसर से नहीं लिया जा सकता है| जिले के मस्तुरी एवं पचपेड़ी थाने में पदस्थ तीन पुलिस कर्मियों द्वारा सुप्रीमकोर्ट, मानवाधिकार आयोग एवं जेल प्रशासन के निर्देशों का खुलेआम उल्लघन किया जा रहा है ।
पचपेड़ी थाने में पदस्थ आरक्षक दुमेश सोम,धीरज कश्यप व मस्तुरी थाने में पदस्थ कमलेश शर्मा द्वारा यूटीपी बंदी का फोटो जेल के अंदर से लेकर शोशल मीडिया पर वाईरल किया जाता हैं ताकि आम जनता में दहशत बने और बंदियों को बदनामी से बचाने के लिए मोटी रकम कि वसूली कि जा सके| पचपेड़ी थाने के आरक्षक दुमेश सोम द्वारा सालो से थाने में जमे हुए है जो क्षेत्र के जुआ, सट्टा, शराब माफियाओ सहित अवैध गौ तस्करों से जमकर वसूली कर अपनी जेबे भरने में लगा हुआ है वही आरक्षक&;दुमेश सोम थाने के कथित उपनिरीक्षक के साथ मिलकर पुरे क्षेत्र में पुलिसिया रौब झाड़कर आमजनों में दहशत व अवैध कारोबारियों से मिलीभगत कर मोटी रकम कि वसूली में लगे हुए है जबकि धीरज कश्यप व मस्तुरी थाने में पदस्थ कमलेश शर्मा सालो से थाने में जमकर अवैध वसूली कर अपनी जेबे भर रहे है |
* आरक्षको ने किया नियमो का खुलेआम उल्लघन*
पचपेड़ी थाने में पदस्थ आरक्षक दुमेश सोम, धीरज कश्यप व मस्तुरी थाने में पदस्थ कमलेश शर्मा द्वारा लम्बे समय से यूटीपी बंदी का फोटो जेल के अंदर से लेकर शोशल मीडिया पर वाईरल किया जाता रहा है जबकि सुप्रीम कोर्ट,मानव अधिकार आयोग सख्ती के सांथ लगातार हिदायत दे रहे है कि किसी भी यूटीपी की फोटो सोशल मिडिया में वायरल ना किया जाए जिसके लिए सख्त निर्देश भी जारी किये गए है बावजूद इसके बिलासपुर सेंट्रल जेल के जिम्मेदार अधिकारी व पचपेड़ी, मस्तुरी पुलिस लगातार उलंघन कर रहे जिसके खिलाफ सख्ती के सांथ कार्यवाही किया जाना चाहिए|
“जेल से भीतर विचाराधीन बंदी की थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा फोटो लेने का मामला बेहद ही शर्मनाक है व इस पुरे मामले की वैधानिक जांच होगी व इस मामले में पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत कि जायेगी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही होगी” – संतोष मिश्रा, अधीक्षक, सेन्ट्रल जेल बिलासपुर
डीपी गोस्वामी