इस साल नहीं होगा गढिय़ा महोत्सव आयोजन समिति खोलेगी सर्वसुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर


कांकेर। कोरोना के चलते गढिय़ा महोत्सव के आयोजन को लेकर संशय बना हुआ था। प्रदेश में लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते आयोजन समिती ने बैठक आयोजित की जिसमें सर्वसम्मति से कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के बाद ही महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस बार गढिय़ा महोत्सव नहीं होने के चलते समिती ने तय किया है की शहर में एक सर्वसुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर का संचालन शहर के विभिन्न समाजों के सहयोग से शुरू किया जाएगा ताकी शहरवासियों को कोरोना के ईलाज के लिए भटकना नहीं पड़े।

हर साल लाखों रुपया उत्सव के नाम से फूंक देने वाली गढ़िया महोत्सव समिति ने इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए एक बढ़िया निर्णय लिया है, जिसका सभी नगर वासियों को तहे दिल से स्वागत किया जाना चाहिए । इस निर्णय के तहत इस साल भी पूर्व की तरह चंदा करने का निर्णय तो लिया गया है पर महोत्सव में खर्च ना कर एक होटल में 50 बेड का उच्च सुविधा युक्त कोविड-19 सेंटर के रूप में प्रयोग करने का निर्णय लिया गया है । इस हेतु जनता के हित के पैसे से विधायक महोदय ने 25 सिलेंडर, असली नगरपालिका अध्यक्ष ने अध्यक्ष के मद से 10 व पार्षद निधि से 5 सिलेंडर उपलब्ध कराने का, वहीं शहर के जागरूक सिंध समाज ने अपने समाज के मद से 11 ऑक्सीजन सिलेंडर देने की घोषणा की है। मगर एक सवाल अनुत्तरित रह गया है कि नागरिकों के मद से और समाज के मद से शुरू होने वाले इस भव्य और सर्व सुविधा युक्त कोविड सेंटर मैं आम नागरिकों का प्रवेश किस दर पर किस कीमत पर हो सकेगा ? या क्या यह वीआईपी के लिए ही रहेगा ? विज्ञप्ति में इस पर कोई खुलासा नही है ।


नगर पालिका सभाकक्ष में सोमवार को गढिय़ा महोत्सव आयोजन समिती की बैठक रखी गई थी। बैठक में मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार केबिनेट मंत्री का दर्जा प्ररप्त रजेश तिवारी ने कहा की कोरोना संक्रमण वर्तमान में बहुत तेजी से फैल रहा है। गढिय़ा महोत्सव में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक तथा खेल कार्यक्रमों में भारी भीड़ उमड़ती है। एसी परिस्थिति में महोत्सव में उमडऩे वाली भी से संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है। विधायक कांकेर तथा संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने भी इस बात का समर्थन करते कहा भारत के लोग वास्तव में उत्सव प्रेमी होते हैं लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में
महोत्सव का आयोजन करना अनुचित होगा। साथ ही कहा की जैसे की कोरोना समाप्त होगा वैसे ही तत्काल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सभी ने इन बातों का समर्थन किया। बैठक में मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने प्रस्ताव रखा की जिस गति से कोरोना संक्रमण फैल रहा है तथा बड़े शहरों में मरीजों के लिए किसी भी अस्तपाल में बेड खाली नहीं है।


इस हालातों को ध्यान में रखते गढिय़ा महोत्सव आयोजन समिति शहर के सभी समाज के साथ मिलकर सर्वसुविधायुक्त कोविड सेंटर का संचालन करे ताकी शहर में भविष्य में मरीज बढऩे पर लोगों को सुविधा मिल सके। विधायक शिशुपाल शोरी ने अपने निधि में खुलने वाले कोविड सेंटर के लिए 25 आक्सीजन सिलेंडर देने
की घोषणा की। इसके अलावा सिंध समाज ने 11 सिलेंडर, नगर पालिका अध्यक्ष ने अपनी निधि से 10 सिलेंडर तथा पार्षद निधि से 5 सिलेंडर देने की घोषणा की। कोविड अस्पताल शुरू करने रूपरेखा तैयार करने समाज प्रमुखों के साथ प्रशासन की बैठक आयोजित की गई है जिसमें कोविड सेंटर शुरू करने अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। प्रारंभिक चर्चा में तय किया गया है की शहर की हाटल में 50 बेड सर्वसुविधायुक्त कोविड सेंटर का संचालन शुरू किया
जाएगा तथा भविष्य में जरूरतों को देखते और अधिक बेड की व्यवस्था की जाएगी। स्कूली बच्चों के लिए गढिय़ा महोत्सव में एक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था। इस कार्यक्रम को आनलाईन कराने का निर्णय लिया गया है। नवरात्र के दौरान स्कूली बच्चों के लिए आनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित करने रूपरेखा मोहन सेनापति तथा अविनाश नेगी तैयार कर रहे हैं। बैठक में प्रमुख रूप से जितेंद्र ठाकुर, भरत मटियारा, सुमित्रा मारकोले, दिलीप खटवानी, विजय खटवानी, राजकुमार पंजाबी, ओमप्रकाश गिडलानी, उदय प्रकाश शर्मा, राजू लच्छानी, जागेश्वरी साहू, प्रदीप जायसवाल, कमल दीवान, सुशील शर्मा, विकास गुप्ता, केडी मिश्रा, अखिलेश गंगापारी, राजकुमार फब्यानी, संजय सोनी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!