तेन्दूपत्ता खरीदी नहीं होने से संग्रहको को काफी नुकसान,
सुकमा । जिले मे तेन्दूपत्ता खरीदी नही होने से संग्रहक परेशान हो रहे हैं, दरअसल इस वर्ष सभी संग्रहणो में मात्र एक दिन का तोड़ाई करने कहा गया है इसका सीधा नुकसान संग्रहको को नुकसान ही नहीं आमदनी को प्रभावित कर दिया है यह कि आदिवासियों का एक मात्र हरा सोना कहे जाने वाला तेन्दूपत्ता आमदनी है जो जीवन से जुड़ा हुआ है इसलिए इस पर सरकार को गंभीर लेना चाहिए लेकिन नहीं , संग्रहक परिवार परेशान है संग्रहको का मांग है कि कम से कम तीन से चार दिन तक भी लेना चाहिए था इससे मेहनत पर प्रभाव नहीं होता,जानकारी के मुताबिक वन विभाग का कहना है कि बोरी नहीं है रखने का जगह नहीं होने आदि गुमराह करने में तूले है जिम्मेदारी उनकी है ,
इससे साबित होता है कि कुल मिलाकर सरकार लेना नहीं चाहता है यह सरकार तेन्दूपत्ता संग्रहकपरिवार के साथ अन्याय किया जा रहा है, आॅल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष -महेश कुंजाम ने जनहित में सवाल उठाते हुए सभी लगभग 48 लाॅट में समय सीमा को उचित सीमा तक कम से कम सप्ताह के अन्तराल तक लेने सुनिश्चित करना चाहिए, कुकानार तोगंपाल संग्रहण समिति केन्द्रों में मात्र एक दिन ही लिया गया है इन सभी जगह पर समय सीमा बढ़ाकर संग्रहण करना चाहिए।