पंचायत चुनाव में दलित महिला के लिए आरक्षित सीट पर भी दलित महिला को दबंगों ने पर्चा भरने से रोका , शिकायत पर कोई कार्यवाई नही
कांकेर । बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है अगर यह सच है तो बहुत शर्मनाक है कि आज भी दबंगों द्वारा दलितों को उनके संवैधानिक अधिकार से पृथक करने से शासन नहीं रोक पा रहा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के ग्राम टेलावट के शांति , नीरा और सुलोचना ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है कि उनके ग्राम के भाटापारा वार्ड जो अनुसूचित जाति ( महिला ) के लिए आरक्षित है उसके बावजूद उन्हें वहां से वार्ड के दबंगों द्वारा पर्चा भरने से रोका गया । पार्षद का चुनाव लड़ने की कोशिश कर रहे हैं इन महिलाओं का कहना है कि गांव के दबंग चाहते हैं कि यह सुरक्षित सीट खाली रहे ।
पता चला है कि आज जिला निर्वाचन अधिकारी से इन शिकायतकर्ता महिलाओं की मुलाकात नहीं हुई है और कांकेर के जिला निर्वाचन अधिकारी से अभी भूमकाल समाचार की भी बात नहीं हुई है । महिलाओं का कहना है कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने इनसे मिलने से ही मना कर दिया । इधर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पर्चा भरने का अंतिम तिथि कल समाप्त हो चुका है ।