जेल से रिहाई आंदोलन को मिला सत्ता पक्ष का साथ विक्रम, देवती व हरीश पहुंचे आंदोलन स्थल, अब तीन जिलों की तीस सदस्यीय कमेटी मिलेगी मुख्यमंत्री से 22 अक्टूबर को
दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले आदिवासियो से वादा किया था कि ,फर्जी नक्सल मामलो में जेल में बंद आदिवासियों को, सरकार बनते ही रिहा की जाएगा। इसी मुद्दे पर सरकार को वादा याद दिलाने के लिए दंतेवाड़ा ,बीजापुर और सुकमा जिले के आदिवासी विगत पाँच दिनों से कुआकोंडा क्षेत्र में आंदोलनरत थे । मामले को संज्ञान में लेते हुए सरकार के प्रतिनिधि मंडल के रूप में आज दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा ,बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी एवम सुकमा जिलापंचायत अध्यक्ष हरीश लखमा ने ग्रामीणों से मुलाकात की ।
प्रतिनिधि मंडल और ग्रामीणों के बीच चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि तीनों जिले के 30 सदस्यीय टीम 22 तारीख को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करेगी , जिसमे मुख्यमंत्री को फर्जी नक्सल मामलो में जेल में बंद आदिवासियों के रिहाई वाले उनके वादों को याद करवाएगी । और इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने के विषय मे कोई ठोस निर्णय लेने की पहल की जाएगी ।