आदिवासियों की आवाज कुचलने पर तुली प्रदेश सरकार – कोमल हुपेंडी
उजागर हो रहा काँग्रेस का आदिवासी विरोधी चेहरा
जगदलपुर। आप नेत्री सोनी सोढ़ी की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार का आदिवासी विरोधी चेहरा अब खुलकर सामने आने लगा है। सरकार बनने के पहले कांग्रेस ने वादा किया था कि, फर्जी मामलों में सजा काट रहे आदिवासियों को सरकार बनते ही रिहा किया जाएगा। सरकार को बने 9 माह से अधिक हो गए, पर प्रदेश सरकार ने इस विषय को लेकर कभी गंभीरता नही दिखायी, बल्कि आदिवासियों की आवाज़ कुचलने के लिये सरकार नित नए हथकंडे अपना रही है। श्री हुपेंडी ने कहा, ये वही कांग्रेस है, जो सरकार बनने से पहले सोनी सोरी जी के हर आंदोलन में उनका समर्थन करते हुई हर संभव सहायता की बात करती थी, पर आज जिस तरह बर्बरतापूर्वक उन्हें गिरफ्तार किया गया, उससे कांग्रेस का घोर आदिवासी विरोधी अमानवीय चरित्र व चेहरा सबके सामने आ गया है।
श्री कोमल ने आगे कहा कि, यदि प्रदेश की भूपेश सरकार तत्काल सोनी सोरी जी को रिहा नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी।
साथ ही सोमवार को अधिवासियों के विरोधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया जाएगा रायपुर में ।