मुख्यमंत्री की पहल काम नही आई रैबीज पीड़ित बालक हार गया जिंदगी
सन्तोष साहू , पत्रकार रायपुर
रायपुर । अंततः रैबीज पीड़ित बालक हार गया जिंदगी ।। नारायणपुर के अंदरुनी क्षेत्र में रेबीज पीड़ित अनाथ बालक हेमंत अलामी की मौत हो गई। सातवीं के छात्र हेमंत को मई माह में कुत्ते द्वारा काटा गया था पर उचित इलाज के अभाव में रैबीज का संक्रमण बढ़ गया था ।
स्कूल आने के पहले दिन जब नारायणपुर आश्रम स्कूल को पता चला तो उन्होंने तुरंत बच्चे को रायपुर मेकाहारा लाया , पर मेकाहारा में उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया गया । तब उसे वापस उसके गांव छोड़ दिया गया । पहलेबीते दिनों मीडिया में खबर आने के बाद शासन ने संज्ञान लिया और मुख्यमंत्री के आदेश से इलाज का जिम्मा सरकार ने लिया था और हेलीकाप्टर की व्यवस्था का भी आदेश दिया था जिसके पश्चात नारायणपुर कलेक्टर पी एस एल्मा के अगुआई में चिकित्सकों की एक टीम बीहड़ जंगलो में पैदल चलकर इलाज के लिए पहुची थी , पर दुर्भाग्य से देर होने के चलते आखिरकार हेमंत दुनियां छोड़ गया था। लापरवाह चिकित्सक जिसने रैबीज बीमारी के संक्रमण को नजर अंदाज किया जिसके कारण एक बालक को अपनी जान गंवानी पड़ी उसपर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है । हालांकि बालक के इलाज के आश्रम प्रबंधन ने बहुत प्रयास किया था ।