बीजेपी की पहली सूची जारी,मोदी को फिर काशी से बुलावा,आडवानी युग का अंत,छत्तीसगढ़ में पांच सीट पर नए उम्मीदवार तय

रायपुर । काफी जद्दोजहद के बाद आखिर बीजेपी ने आज 182 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है । इसमें छत्तीसगढ़ की पांच सीट भी शामिल है । मौजूदा सरकार के अधिकांश मंत्रियों की सीट बरकार रखी है , जबकि लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी सहित कई वरिष्ठों की टिकिट काट उन्हें सन्यास का रास्ता दिखा दिया गया है ।

छत्तीसगढ़ के जिन 5 सीटों का ऐलान हुआ है उनमें रायगढ़ से गोमती
साय, बस्तर से बैदूराम कश्यप, रेणुका सिंह- सरगुजा से, जांजगीर चापा- गुहा राम अजगले और कांकेर से मोहन मंडावी का नाम तय हुआ है । यह सभी प्रत्याशी नए चेहरे हैं ।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बनारस और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लिए गांधीनगर की सीट तय हुई है , स्मृति ईरानी को फिर से राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से उतारने का निर्णय लिया गया है ।

बस्तर- लोकसभा से भाजपा जिला अध्यक्ष बैदूराम कश्यप को उम्मीदवार बनाया है। केशलूर विधान सभा से विधायक निर्वाचित हो कर पहली बार विधायक बने। दूसरी बार चित्रकूट विधान सभा से विधायक निर्वाचित हुए और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे है। बस्तर जिला पंचायत के सदस्य भी रहेे हैं।।


कांकेर- लोकसभा से उम्मीदवार मोहन मंडावी छत्तीसगढ लोक सेवा आयोग के सदस्य रहे है| धार्मिक सामाजिक सेवा में सक्रिय मोहन मंडावी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुडे हुए हैं । वे प्रसिद्व रामकथा मानस गायक है


रायगढ़- लोकसभा कीे उम्मीदवार श्रीमती गोमती साय पूर्व में मण्डल अध्यक्ष का दायित्व सभाल चुकी है वर्तमान में जशपुर जिला पंचायत का अध्यक्ष है वे जनपद पंचायत की सदस्य भी रह चुकी है


सरगुजा- लोकसभा से पूर्व मंत्री रेणुका सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वे प्रेमनगर से विधायक दो बार निर्वाचित हुई है। 2003 से 2005 तक महिला बाल विकासअ मंत्री भी रही है 2005 से 2013 तक सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रही हैं।


जांजगीर -चांपा से पूर्व संसद गुहाराम अजगले को उम्मीदवार बनाया है वे अविभाजित सारंगंढ लोकसभा से सासंद रहे है। वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!