बीजेपी की पहली सूची जारी,मोदी को फिर काशी से बुलावा,आडवानी युग का अंत,छत्तीसगढ़ में पांच सीट पर नए उम्मीदवार तय
रायपुर । काफी जद्दोजहद के बाद आखिर बीजेपी ने आज 182 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है । इसमें छत्तीसगढ़ की पांच सीट भी शामिल है । मौजूदा सरकार के अधिकांश मंत्रियों की सीट बरकार रखी है , जबकि लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी सहित कई वरिष्ठों की टिकिट काट उन्हें सन्यास का रास्ता दिखा दिया गया है ।
छत्तीसगढ़ के जिन 5 सीटों का ऐलान हुआ है उनमें रायगढ़ से गोमती
साय, बस्तर से बैदूराम कश्यप, रेणुका सिंह- सरगुजा से, जांजगीर चापा- गुहा राम अजगले और कांकेर से मोहन मंडावी का नाम तय हुआ है । यह सभी प्रत्याशी नए चेहरे हैं ।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बनारस और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लिए गांधीनगर की सीट तय हुई है , स्मृति ईरानी को फिर से राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से उतारने का निर्णय लिया गया है ।