सोनी सोरी मुम्बई में मैरी पाटिल पुरस्कार से सम्मानित
बस्तर में आदिवासियों की आवाज बन चुकी सोनी सोढ़ी को मुम्बई में मैरी पाटिल अवार्ड से सम्मानित किया गया । रविवार 27 नवम्बर को मुम्बई में एक कार्यक्रम में यह अवार्ड दिया गया ।
यह सम्मान सोनी सोढ़ी को उनके आदिवासी क्षेत्र बस्तर में आदिवासियों पर हो रहे जुल्मों सितम के खिलाफ आवाज उठाने के लिए दिया गया है । सोनी सोढ़ी आम आदमी पार्टी की नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।
मैरी पाटिल ने आदिवासियों की शिक्षा के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे। जिनकी याद में मैरी पाटिल पुरस्कार दिया जाता है।
सोनी सोढ़ी को पुरस्कार स्वरूप पच्चीस हजार की सम्मान राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मैगसेसे पुरस्कार विजेता, दलित अधिकार कार्यकर्ता बैजवाड़ा विल्सन ने किया ।
इससे पहले सामाजिक कार्यों के लिए सोनी सोढ़ी को दिल्ली हिन्दी अकादमी का संतोष कोली तथा समाज सेवा हेतु कुंती माथुर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है ।