प्रशासन खनिज माफिया के गोद में खेल रही है – मरकाम
कांकेर– नेशनल हाइवे (बाईपास) ग्राम मनकेशरी के समीप सैकड़ो करोड़ो रूपये का मुआवजा देकर अधिग्रहण किया गया जमीन पर खनिज माफिया को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही जिला प्रशासन।
आदिवासी एकता महासभा के पुरूषोतम मरकाम ने कहा कि बिजली विभाग, नेशनल हाइवे और जिला प्रशासन की मिली भगत से उक्त माफिया को लाभ पहुंचाया जा रहा है। जिले के हजारो किसानो के आवेदन पर निष्क्रिय रहने वाले बिजली विभाग एक विशेष व्यक्ति को उपकृत करने में लगी हुई है। गौर तलब है कि क्रेशर प्लांट खोलने के लिए नेशनल हाइवे व अन्य किसानो कि निजी भूमि का उपयोग कर बिजली का लाइन विस्तार किया जा रहा है।
श्री मरकाम ने प्रशासन की इस रवैया की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि निजी व्यक्तिगत माफिया को लाभ पहुंचान की उद्देश्य से सभी नियम कानून को ताक पर रखा जा रहा है।
आदिवासी एकता महासभा ने इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग करते हुए ज्ञापन कांकेर कलेक्टर, बिजली विभाग, नेशनल हाइवे के अधिकारीयों को सौंपा गया है।
पुरूषोतम मरकाम