क्या छत्तीसगढ़ में सिर्फ जंगल- जमीन -गांव, विहीन खनन के गड्ढे , धूल धुआं युक्त आसमान ही रहेगा???
छत्तीसगढ़ को अडानी कंपनी बर्बाद ही कर देगा। सरगुजा में परसा ईस्ट केते बासन कोल ब्लॉक के बगल में बहुत ही घना और सम्रद्ध जंगल मे खनन के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए कोल बेयरिंग एक्ट 1957 के तहत अधिसूचना।
केते एक्टेंसन खनन परियोजना में 4 हजार 3 सौ 48 एकड़ जंगल जमीन इसमे खत्म हो जाएगा।
कल ही रायगढ़ के गारे पेलमा सेक्टर 2 कोल ब्लॉक जिसमे 8 गांव का सीधा विस्थापन एवं अन्य 8 गांव के जंगल जमीन सहित 5 हजार एकड़ से ज्यादा जंगल जमीन का विनाश होना है को पर्यावरणीय स्वीकृति दी गई। इस खनन परियोजना से केलो नदी का अस्तित्व भी लगभग खत्म हो जाएगा।
आलोक शुक्ला