चोरो ने पखांजुर के तहसील कार्यालय समेत कई दफ्तरों का तोड़ा ताला दस्तावेजों में हेराफेरी का सन्देह
प्रसेनजीत साहा
पखांजुर (भूमकाल समाचार): – बीते रात चोरों ने पखांजुर नगरपंचायत में एक साथ कई शासकीय कार्यालयों का तोड़ा ताला,पखांजुर तहसील कार्यालय, पखांजुर नगर पंचायत कार्यालय, राजस्व निरीक्षक और महिला बाल-विकास कार्यालयों का तोड़ा ताला,अलमारियों और संदूको का ताला तोड़ किया हाथ साफ,कई शासकीय दस्तावेज मौके पर मिले बिखरे हुए। आश्चर्य की बात है कि इन दफ्तरों में कंप्यूटर और अन्य महंगे उपकरण को चोरों ने हाथ नहीं लगाया उन्हें किसी खास दस्तावेज की ही जरूरत थी ।
बतादे की पखांजुर में बीते रात चोरों ने लगातार हो रही रुक रुक कर बारिश का फायदा उठा कर पखांजुर के तहसील कार्यलय, महिला वाल विकास एवं राजस्व निरीक्षक कार्यलय का ताला तोड़ कर दस्तावेजों को बिखरा दिया है।
रात के वक़्त इस तरह शासकीय दफ्तरों का ताला तोड़कर दस्तावेजों का बिखरा हुआ मिलना कई तरह के संदेह पैदा हो रहा है वही मामले को लेकर गली मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों को कहना है कि कहि कुछ दस्तावेजों की हेराफेरी करने के लिए शासकीय कार्यालयों के ताला तो नहीं तोड़ा गया है सारे बातों का पर्दाफाश तो पुलिस द्वारा जांच के बाद ही पता चलेगा।फिलहाल पखांजुर पुलिस जांच कर रही हैं।
प्रसेनजीत साहा