बालकृष्ण पाठक ने छत्तीसगढ़ राज्य औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष पद का विधिवत किया पदभार ग्रहण,,टीएस सिंह देव,प्रेम साय टेकाम सहित विधायक विनय जायसवाल की अगुवाई में वन विभाग ने कराया शपथ ग्रहण
रायपुर-सरगुजा के कद्दावर नेता में शुमार बालकृष्ण पाठक ने छत्तीसगढ़ राज्य औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष पद का विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया है,इस अवसर पर स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव,शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम,विधायक सत्यनारायण शर्मा,विधायक विनय जायसवाल सहित वन विभाग के पीसीसीएफ व अन्य कर्मचारी एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
ज्ञात हो की सरगुजा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालकृष्ण पाठक को भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ राज्य औषधि पादप बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है,अध्यक्ष बनने के बाद श्री पाठक आज अपने कार्यकर्ताओं व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा के पास स्थित कार्यालय पहुंचे,और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव,शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम,विधायक सत्यनारायण शर्मा,विधायक विनय जायसवाल के नेतृत्व में पदभार ग्रहण किया।
पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी ने श्री पाठक का पदभार ग्रहण विधिवत कराते हुवे उन्हें शुभकामनाएं दिया।इस अवसर पर विभागीय कर्मचारियों व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी पुष्प गुच्छ प्रदान कर श्री पाठक को शुभकामनाएं व बधाई दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना किया।