शैलेन्द्र शैली स्मृति व्याख्यान 2020
24 जुलाई से 7 अगस्त तक व्याख्यान श्रृंखला का फेसबुक से होगा लाईव प्रसारण,
इस साल का “लोक जतन सम्मान” बस्तर के पत्रकार कमल शुक्ला को
लोकजतन के संस्थापक सम्पादक, बौध्दिक और मैदानी संघर्षों के प्रखर वाम नेता शैलेन्द्र शैली (24 जुलाई 1957- 07 अगस्त 2001) की स्मृति में हर वर्ष 24 जुलाई से 7 अगस्त तक आयोजित की जाने वाली व्याख्यान श्रृंखला इस वर्ष भी इन्ही दिनों में होगी। कोरोना महामारी के संक्रमण से उपजी स्थितियों को देखते हुए इस वर्ष यह आयोजन लोकजतन के फेसबुक पेज (लिंक; https://www.facebook.com/Lokjatan/) से किया जाएगा।
24 जुलाई; शाम 7 बजे ; लोकजतन सम्मान समारोह 2020 का सीधा प्रसारण ; सम्मानित पत्रकार #कमलशुक्ला का सच्ची पत्रकारिता के कड़वे अनुभव विषय पर व्याख्यान ; साथ में प्रखर एक्टिविस्ट हिमांशु कुमार और वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सोनी।
25 जुलाई; शाम 7 बजे ; ठेके पर खेती नीलामी पर देश ; वक्ता – देश के वरिष्ठ किसान नेता डीपीसिंह
26 जुलाई ; शाम 5 बजे कवि,कहानीकार, लेखक सम्पादक विष्णु नागर को मुकुट बिहारी सरोज स्मृति सम्मान 2020 दिए जाने के समारोह का सीधा प्रसारण
27 जुलाई ; शाम 7 बजे ; पाठ्यक्रम बदलने के पीछे का एजेंडा ; वक्ता – सुरेन्दरसिंह मलिक , राज्य सचिव हरियाणा सीपीआई (एम)
28 जुलाई ; शाम 7 बजे ; चुनौतियों से घिरा बिहार ; वक्ता – अवधेश कुमार बिहार सीपीआई(एम) राज्य सचिव
29 जुलाई ; शाम 7 बजे ; मध्यप्रदेश में दलित-दुर्दशा बनाम बिना संविधान बदले ही मनु स्मृति चालू आहे ; वक्ता – संध्या शैली उपाध्यक्षा जनवादी महिला समिति मध्यप्रदेश
30 जुलाई ; शाम 7 बजे ; अबूझमाड़ से खोंगापानी तक ; अस्तित्व के संकट से जूझते आदिवासी ; वक्ता – संजय पराते सीपीआई (एम) छत्तीसगढ़ राज्य सचिव
31 जुलाई शाम 7 बजे ; मौजूदा समय में साहित्य के संयुक्त मोर्चे सवाल पर परिचर्चा ; संयोजन मनोज कुलकर्णी
01 अगस्त शाम 7 बजे ; शैली होने का मतलब ; उनके सहयोगियों के संस्मरण ; संयोजन ; दृगचंद प्रजापति
02 अगस्त ; शाम 7 बजे ; कारपोरेटी पूंजीवाद की दुनिया भर में जाहिर उजागर हुयी नाकामी और भविष्य की उम्मीदे तथा आशंकाएं ; वक्ता – सीताराम येचुरी, सीपीआई(एम) महासचिव
03 अगस्त ; शाम 7 बजे ; जनादेश को उलटने की हरकतों का असली अजेंडा ; वक्ता – जसविंदर सिंह लोकजतन पूर्व सम्पादक, सीपीआई (एम) मध्यप्रदेश राज्य सचिव
04 अगस्त ; शाम 7 बजे ; मौजूदा निज़ाम और महिलाओं पर कसती बेड़ियाँ ; वक्ता – सुधा सुन्दररमन ;उपाध्यक्षा अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति
05 अगस्त ; शाम 7 बजे ; पत्रकारिता के पतन की वजहें ; वरिष्ठ पत्रकारों की परिचर्चा ; संयोजन विनय द्विवेदी,
06 अगस्त ; शाम 7 बजे ; सिर्फ इकोनॉमिक्स ही नहीं पॉलिटिक्स भी है श्रमिकों पर हमले के पीछे ; वक्ता – ज्ञानशंकर मजूमदार उपाध्यक्ष सीआईटीयू
07 अगस्त ; शाम 6 बजे ; जनगीतों की शाम ; समन्वय रीना शाक्य 07 अगस्त ; शाम 7 बजे ; ग्वालियर के आयोजन का लाइव