छत्तीसगढ़ में आज मिले कोरोना के 150 नए मामले, अकेले रायपुर में 96, खतरा बढ़ा पर सरकार संक्रमण फैलाने वाले व्यवसाय को दे रही लगातार छूट

रायपुर 12 जुलाई 2020 । छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट की खबर है, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के ट्वीट के अनुसार राज्य में आज 150 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है, यह अब तक प्रतिदिन के नए मरीज के आंकड़े से सबसे ज्यादा है । प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 909 हो गए हैं। आज 83 मरीज डिस्चार्ज हुए है.

आज के नए 150 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 96, जांजगीर-चांपा से 17, कांकेर से 09, सरगुजा से 05, बालोद, बिलासपुर, कोरिया,बस्तर, नारायणपुर से 03-03, धमतरी से 02, दुर्ग, गरियाबंद, कबीरधाम, बलौदाबाजार,रायगढ़, बलरामपुर से 01-01 | आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

आज जिला दुर्ग निवासी व रायपुर निवासी दो व्यक्ति की कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो गई है । रायपुर में मरीज डॉ. बी. आर अम्बेडकर अस्पताल, रायपुर में उपचारार्था भर्ती था।

150 नए मरीज के साथ अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 4000 से ऊपर निकल चुकी है । छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 4081 संक्रमित मिले है,जिसमें 3153 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।19 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 909 मरीजों का उपचार जारी है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

सबसे ज्यादा चिंताजनक रायपुर शहर के लिए है जहां जिले में पाए गए कुल 96 मरीजों में से अधिकतर रायपुर शहर से हैं वही इन 96 मरीजों को मिलाकर पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 375 एक्टिव मरीज रायपुर जिले से हैं , जबकि पूरे प्रदेश से कुल 909 एक्टिव मरीज ईलाज जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!