लॉकडाउन में फंसी 12 साल की मासूम, 3 दिनों में 100 किमी पैदल यात्रा, घर से 11 किमी पहले ही सांसों ने छोड़ दिया साथ

जगदलपुर । घर लौटने के लिए जमालो ने 13 अन्य लोगों के साथ तीन दिन से ज्यादा पैदल चलकर 100 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर ली थी। हालांकि छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित अपने घर से करीब 11 किलोमीटर पहले ही उसकी सांसों ने साथ छोड़ दिया।

जमालो मदकम (12) कुछ रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ तेलंगाना में एक मिर्च के खेत में काम करने के लिए करीब दो महीना पहले पहली बार अपने घर ग्राम आदेर , थाना तुएनार जिला बीजापुर से बाहर गई थी। मगर बीते रविवार को लॉकडाउन के बीच पैदल घर लौटने की कोशिश के दौरान उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आदिवासी मकदम की 18 अप्रैल को इलेक्ट्रोलाइन असंतुलन और थकावट के चलते मौत हो गई। घर लौटने के लिए उसने 13 अन्य लोगों के साथ तीन दिन से ज्यादा पैदल चलकर 100 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर ली थी। हालांकि छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित अपने घर से करीब 11 किलोमीटर पहले ही उसकी सांसों ने साथ छोड़ दिया।

मुकेश चंद्राकर

जमलो सिर्फ 12 साल की थी। अरबों रुपये खर्च कर भी हमारी सरकार उसकी पढ़ाई का ज़िम्मा नहीं उठा पायी। आर्थिक तंगी से गुज़र रहे परिवार के जीवन निर्वाह के लिए पढ़ाई करने के बदले उसने मज़दूरी करना चाहा। हमारी व्यवस्था ने उस मासूम को एक कुशल मज़दूर भी नहीं समझा। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से मज़दूरी करने ये बच्ची तेलंगाना के पेरुर गांव गयी। लॉकडाउन 2.0 लगने के बाद 3 दिनों से #जमलो 100 किमी का सफर जंगली और पहाड़ी रास्ते से तय करते हुए पैदल ही अपने गांव लौट रही थी। गर्मी की वजह से इलेक्ट्रोल इमबेलेन्स और शरीर मे पानी की कमी की वजह से सफर के दौरान ही उस मासूम की मौत हो गयी। ईमानदारी से जवाब दीजियेगा इस मासूम के मौत का जिम्मेदार कौन है ? मुकेश चंद्राकर , पत्रकार बीजापुर

जमालो एंडोरम (32) और सुकमति (30) की इकलौती संतान थी। यह पहली बार था जब काम के लिए घर से बाहर गई थी। एंडोरम कहते हैं, ‘वह गांव की कुछ महिलाओं के साथ तेलंगाना गई थी।’ बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमालो के माता-पिता को एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ की आदिवासी आबादी में से कई लोग हर साल तेलंगाना के खेतों में मिर्ची चुगने का काम करने के लिए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!