अब तो मुश्किल है आजादी
अब कैसे मिलेगी आजादी?
तुम कहते थे लेंगे आजादी।
किस किस से लोगे आजादी?
हत्याओं से आजादी या हथियारों से आजादी?
झूठी बातों से आजादी या झूठे सपनों से आजादी?
अब किस के लहू में है आजादी?
छोड़ो रहने दो आजादी, अफवाहें हैं आजादी।
यह किताबों में सुंदर है, यह नारों में बेहतर दिखती हैं।
नही चाहिए आजादी
अब इसकी बातें रहने दो अब इन बातों को दफन करो
अब तो मुश्किल है आजादी
शब्द-आवेश