झारखंड के युवाओं ने राज्य में हो रहे सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक शोषण के विरुद्ध उठाया आवाज़
झारखंड जनाधिकार महासभा ने 29-30 सितम्बर को एक दो-दिवसीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया. महासभा राज्य की विभिन्न जन संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक एक मंच है. सम्मलेन में विभिन्न ज़िलों से लगभग 100 युवा भाग लिए थे. सम्मलेन का मूल उद्देश्य था वर्तमान सामाजिक-राजनैतिक और सांस्कृतिक चुनौतियों को समझना और आगे के लिए रणनीति बनाना.
सम्मलेन में अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं – जैसे अलोका कुजूर, बिरेन्द्र कुमार, दयामनी बरला, डेविड सोलोमन, दीपक बारा, एलीना होरो, फैसल अनुराग, कुमार चंद मार्डी, जसिन्ता केरकेट्टा, मंथन, मेघनाथ, मुमताज़, पल्लवी प्रतिभा, प्रवीर पीटर, सकीना धोराजिवाला, तारामणि साहू, विनोद कुमार, विकास शर्मा,विश्वनाथ आज़ाद, विवेक आदि – ने अपनी बात रखी.
फैसल अनुराग ने झारखंड की राजनैतिक और सांस्कृतिक इतिहास को युवाओं के बीच दोहराया. दयामनी ने आदिवासियों के ज़मीन पर हो रहे लगातार हमलों एवं उनके विरुद्ध संगठित होने के विषय में बताया. उन्होंने कहा कि युवाओं को बिरसा मुंडा और सिदो-कान्हो, जो काफी कम उम्र में आदिवासियों के अधिकार के लिए अपना जान दे दी, के बलिदान को भूलना नहीं चाहिए. अलोका कुजूर, जिन पर फेसबुक पोस्ट के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है, ने अभिव्यक्ति के आज़ादी पर हो रहे हमले के विषय में बताया. इसके अलावा कई अनेक मुद्दों पर बात हुई – जैसे बढ़ता बहुसंख्यकवाद, मॉब लिंचिंग, आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों का शोषण एवं रोज़गार का अभाव आदि – पर भी चर्चा हुई. मानकी तुबिद ने बताया कि उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम के सभी थानों से यह जानकारी मांगी थी कि राज्य बनने के बाद SC-ST अत्याचार कानून अंतर्गत कितने केस दर्ज हुए थे. उन्हें यह पता चला कि केवल 36 केस दर्ज हुआ है. अभी भी अधिकांश मामलों में, खास कर के वैसे मामले जिनमे आर्थिक रूप से दबंग लोग दोषी हैं, अनुसन्धान चल रहा है.
लेखिका व कवियत्री जसिन्ता केरकेट्टा ने आदिवासी समुदाय के मूल सोच – बराबरी और सामुदायिकता – के विषय में बताया. साथ ही, इन मूल्यों को कैसे लगातार कमज़ोर की जा रही है, यह भी बताया. फ़िल्म निर्माता मेघनाथ ने साझा किया कि कैसे सांस्कृतिक पहल राज्य के विभिन्न संघर्षों का हिस्सा रहा है एवं वर्तमान समय में संस्कृति संघर्ष में और भी ज़रूरत है.
बिरेन्द्र कुमार ने समाज की विभिन्न संस्थाओं जैसे कॉलेज, सरकारी ऑफिस आदि में कमज़ोरों पर हो रहे शोषण के विषय में बताया. सामाजिक न्याय के लिए आरक्षण ज़रूरी है लेकिन भाजपा व आरएसएस लगातार इसे हमला कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को सरकार की जन-विरोधी नीतियों के विरुद्ध राजनैतिक संघर्ष करने की ज़रूरत है. आने वाके विधान सभा चुनाव में इसका मौका है. दीपक बार ने फेक न्यूज़ के बढ़ते इस्तेमाल पर बात रखी और सभी प्रतिभागियों को बताया कि आने वाले चुनाव के पहले फेक न्यूज़ से सावधान रहना चाहिए.
अनेक युवाओं ने कहा कि भाजपा द्वारा जन अधिकारों, आदिवासियों के संस्कृति इतिहास और लोकतान्त्रिक अधिकारों पर लगातार हमला क्या जारहा है. भाजपा और आरएसएस द्वारा युवाओं को सांप्रदायिक रूप से गोलबंद करने पर भी बात हुई. सम्मलेन के अंत में प्रतिभागियों ने अपने क्षेत्र के युवाओं को सामाजिक-राजनैतिक व संस्कृति रूप से संगठित करने के लिए एक विस्तृत रणनीति बनाई.