मुख्यमंत्री के नामपर कांग्रेस नेता द्वारा अधिकारी को दिया गया धमकी और गाली



आप भी सुनें कांग्रेस नेता और अधिकारी के बीच की यह बातचीत- रिकॉर्डिंग

Voice recording

राजनांदगांव। ट्रांसफर के नाम पर कांग्रेस नेता द्वारा अधिकारी को धमकाने और गंदी गाली देने का एक ऑडियो सामने आया है। यह ऑडियो कांग्रेस राजनांदगांव जिला ग्रामीण के अध्यक्ष नवाज खान और जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार मरावी के बीच फोन में हुई बातचीत का है। जिसमें कांग्रेस नेता नवाज खान द्वारा अधिकारी को गंदी गाली देने के साथ ही ट्रांसफर करने की धमकी दी जा रही है। यही नहीं कांग्रेस नेता नवाज खान ने यह तक कह दिया कि मेरे कहने पर मुख्यमंत्री भी ट्रांसफर करता है, तुम इतने बड़े अधिकारी हो गए हो, मैं तुम्हें देख लूंगा। कांग्रेस नेता द्वारा अधिकारी को यह तक कहा गया कि रूको तुमको बस्तर भेजता हूं। अपनी अनुशंसा की एक भी ट्रांसफर नहीं होने पर कांग्रेस नेता ने अधिकारी को धमकाते हुए सभी आदेश वापस लेने की बात कही। साथ ही अधिकारी पर सेटिंग करने की बात कही।

इस पूरे मामले में आयुर्वेद अधिकारी अरविंद कुमार मरावी द्वारा जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपा गया है। जिसमें उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। श्री मरावी ने अपने पत्र में बताया कि- कांग्रेस नेता नवाज खान द्वारा मुझे गंदी- गंदी गाली गलौच दिया गया। साथ ही बस्तर ट्रांसफर करने की धमकी दी। इतना ही नहीं नवाज खान द्वारा मुझे कहा गया कि मेरे कहने पर मुख्यमंत्री भी ट्रांसफर करता है। इसके बाद भी 18 जुलाई की दोपहर उसने दोबारा फोन कर मुझे कहा कि मेरी मुख्यमंत्री से बात हो गयी है तुम अपना बोरिया बिस्तर बांध लो। नवाज खान द्वारा मुझे बार- बार प्रताड़ित किया जा रहा है जिसलकी वजह से मैं अपने काम नहीं कर पा रहा हूं। मैं पूरी तरह से भयभीत हूं।

क्या मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता पर कार्यवाही करेंगे ? : राजेश मूणत

राजनांदगांव जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री राजेश मूणत ने जिले के आयुर्वेद अधिकारी अरविंद मरावी को राजनांदगांव ग्रामीण कांग्रेश अध्यक्ष नवाज खान द्वारा गाली-गलौज कर मुख्यमंत्री के नाम पर धमकाने के मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहां है कि छत्तीसगढ़ में किस तरह की कार्य संस्कृति कांग्रेस सरकार में पनप चुकी है यह घटना इसका जीता जागता उदाहरण है। श्री मूणत ने कहा कि इस मामले में सारे तथ्य एकदम स्पष्ट हैं कि कांग्रेसका एक पदाधिकारी किस तरह एक सरकारी अधिकारी पर दबाव बनाकर उन्हें प्रताड़ित कर रहा है। सरेआम धमकाया जा रहा है कि मेरे कहने पर तो मुख्यमंत्री भी ट्रांसफर करता है अगर मेरी बात नहीं मानी तो अभी बस्तर भेजता हूं। श्री मूणत ने कहा कि भाजपा लंबे समय से यह कहती आ रही है कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस के लोग किस तरह गुंडागर्दी कर रहे हैं लेकिन इसे विपक्ष का आरोप ठहरा दिया जाता रहा है अब यह स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस के राज में अधिकारियों पर दबाव बनाकर कांग्रेस के लोग न केवल मनमानी कर रहे हैं बल्कि उनसे अभद्रता करते हुए बस्तर भेज देने की खुली चुनौती दे रहे हैं। श्री मूणत ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस मामले में तत्काल कदम उठाते हुए अपने कार्यकर्ता को पुलिस से गिरफ्तार करवाएंगे ? श्री मूणत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून के राज की जगह कांग्रेसका गुंडाराज कायम हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!