दो साल पुराने जमीन विवाद को साम्प्रदायिक रूप देकर दंगा भड़काने का भूल किया गया था षड्यंत्र , जागरूक मोहल्लेवासियों ने फेल
रायपुर । थाना पुरानी बस्ती के कुकरीपारा क्षेत्र में दो परिवार के मध्य विगत 02 वर्षो से जमीन व गली को लेकर विवाद चला आ रहा है, पर पिछले सप्ताह अचानक इस मामले को षड्यंत्र पूर्वक एक न्यूज चैनल ने इसे साम्प्रदायिक विवाद बता मोहल्ले ही नही बल्कि पूरे राज्य का माहौल अशांत करने का प्रयास किया ।
इस विवाद संबंध में थाना पुरानी बस्ती में प्रार्थिया विजया गुप्ता की शिकायत पर माह फरवरी में अपराध क्रमांक 106/19 धारा 294, 506, 34 भादवि. दर्ज कर आरोपी मोह0 रफीक, अब्दुल नदीम, ताहिर उर्फ पप्पू, सैय्यद रिजवान की गिरफ्तारी की गई थी साथ ही दोनों पक्षों के बीच शांति भंग होने के अंदेशा को देखते हुये बाण्ड ओव्हर की कार्यवाही भी की गई थी। पिछले 26 जून को उपरोक्त जमीन का सीमांकन भी राजस्व विभाग द्वारा किया गया है। तब से लेकर आज तक दोनों पक्षों के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद परिलक्षित नहीं हुआ है। इस संबंध में विज्या गुप्ता एवं उसकी पुत्री करिश्मा गुप्ता का बयान भी हुआ है, जिसमें उन्होंने दोनों पक्षों के बीच किसी भी प्रकार का विवाद होने की बात को नकारा है, किंतु उपरोक्त पूर्व जमीन संबंधी विवाद को दंगा फैलाने के लिए विख्यात एक चैनल और कुछ नेताओं द्वारा गलत तरीके से प्रचारित करने का प्रयास किया जा रहा है। उपरोक्त प्रचारित न्यूज पूरी तरह से फर्जी एवं फेक है। इस मोहल्ले में निवास करने वाले नागरिकों द्वारा उपरोक्त प्रचारित न्यूज को पूरी तरह से फेक एवं बेबुनियाद बताया गया है । इसी वार्ड के पार्षद सालिक सिंह ठाकुर ने भी अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए , बताया है कि यह केवल जमीन विवाद का मामला है ।
उन्होंने बताया कि मोहल्ले में सभी सम्प्रदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ रह रहें हैं और एक दूसरे के सुख दुख में साथ हैं ।
ज्ञात हो कि इस मामले में फर्जी अफवाह फैलाकर तनाव पैदा करने की कोशिश करने के खिलाफ जिस संजय सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है , वह खुद भाजपा से जुड़ा हुआ है व भाजपा के ही कद्दावर विधायक का करीबी है । उनकी शिकायत पर दंगा फैलाने के आरोप में उक्त पत्रकार के खिलाफ भी मामला बनाया गया है ।
नगर के सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र दुबे ने अपने फेसबुक में इस घटना को लेकर लिखा है कि पुरानी बस्ती थाने में संजय के साथ ही मोहल्ले के दर्जनों ने आवेदन दिया है । यह आवेदन देने वाले सभी लोग हिंदू है। और बीजेपी के जांबाज पार्षद भी शामिल है ये सब वे लोग है जो समाज में भाईचारा प्रेम मोहब्बत बनाए रखने में विश्वास रखते है। दूसरी तरफ ऐसे भी तथाकथित पत्रकार व नेता है जो समाज में भाईचारे को तोड़ने में लगे हुए है, और अब जब पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे तथाकथित पत्रकार के ऊपर, जो एक तरफा कार्यवाही दिखा रहा था उस पर कार्रवाई की गई है तो कुछ कट्टरपंथियों के पेट में दर्द हो रहा है। इस स्थिति में मेरा सभी उन पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कि कृपया ऐसे समाज को बांटने वाले कार्य करने वाले पत्रकार का विरोध करें और हो सके तो उसे पत्रकार बिरादरी से ही अलग कर दे।