फर्जी ग्राम सभा कर नंदराज पहाड़ को अडानी को सौंपे जाने को लेकर अब 12 को भी जांच टल जाने के आसार
ग्रामीणों ने 45 किमी दूर बयान के लिए दंतेवाड़ा आने से किया इनकार
दंतेवाड़ा से मंगल कुंजाम की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा : विगत 7 जून को हज़ारो ग्रामीणों ने अपनी देवी देवता विराजमान पर्वत को फ़र्ज़ी ग्राम सभा कर उद्योग लगने का विरोध किया था,और इस आंदोलन को 15 दिवस के अंदर ग्राम सभा की जांच कर करवाई करने की बात राज्य सरकार और जिला प्रशासन वादा किया था पर अभी तक जांच अटकी हुई है ।
पिछले 24 जुलाई को जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर हिरोली में जांच के लिए गई हुई थी उस समय भी ग्रामीणों ने सचिव की अनुपस्थिति को लेकर जांच में अपना बयान नही देने का विरोध किया , और जिला प्रशासन के जांच अधिकारी नूतन कुमार कवर ने पंचनामा बना कर जांच को स्थगित कर दिया था ।
इसी ग्राम सभा जांच को लेकर जिला प्रशासन ने 12 जुलाई को 465 लोगो के नाम नोटिस भेजा जिसमे 40 भीमा 33 हूंगा 32 जोगा 24 जोगी है जैसे नाम है एन एम डी सी खदान खदान नम्बर 13 का काम एन एम डी सी और सी एम डी सी जॉइंट वेन्सर कंपनी ने अदानी इंटर फ्राइजेस को 25 साल लीज़ के लिए दिया था इसी खदान आंबटन में ग्रामीणों का आरोप है कि फ़र्ज़ी ग्राम सभा कर लीज दिया गया है इसी संबंधित 2014 के ग्राम सभा रजिस्टर में सचिव और सरपंच को छोड़ कुल 106 ग्रामीणों का हस्ताक्षर है ।
इसका विरोध करते हुए हिरोली के ग्रामीणों ने हज़ारो की संख्या में 8 जुलाई को SDM नूतन कुमार कवर को ज्ञापन दिए ग्रामीणों का कहना है की ग्राम सभा की जांच हिरोली में ही दुबारा किया जाना चाहिए, और 465 लोगो मे बहुत से बुजुर्ग लोग भी है ,इसीलिए जिला मुख्यालय में न करवाया जाए ।
* ” ग्रमीणों की मांग को आगे बढ़ाया जाएगा जैसे ही राज्य सरकार का आदेश होगा आपकी मांग को लेकर उसके अनुसार जांच किया जाएगा जब तक आप सभी का सहयोग नही मिलेगा जांच सही नही हो पायेगा । आप सभी सहयोग करेंगे तो बहुत जल्द जांच की जाएगी ” : एसडीएम नूतन कुमार कवर दंतेवाड़ा *