नक्सलियों की AOB ( आंध्र ओड़िसा बार्डर ) की स्पेशल जोनल कमेटी ने अपनी ही पार्टी के केडर और 10 लाख के इनामी नक्सली नवीन को पार्टी से निकाला ।

पार्टी की केडर महिला नक्सलियों से दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ के आरोप में दिखाया बाहर का रास्ता ।

रायपुर– जारी विग्यप्ति के अनुसार नक्सल संगठन ने महिला नक्सलियों के वजूद को पार्टी में दी तवज्जो और अपने ही डिवीज़नल कमेटी के की मेम्बर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे निकाल दिया ।

इसके पहले नक्सली अपने साथी की बजाय अक्सर फोर्स के जवांनों पर इस तरह के तोहमत लगाने के आदि थे ।

नक्सलियों ने जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी देते हुए स्वीकार किया है कि नवीन एलियंस बोड़ा अंजनैया की इन हरकतों की वजह से मलकानगिरी और अन्य कटऑफ एरिया के लोगों ने हमें अपना समर्थन देना बंद कर दिया है ।

नवीन के बारे में बताते हुए प्रेसनोट में कहा गया है कि 2004 में इसने पार्टी जॉइन की । बाद में यह आंध्र उड़ीसा बॉर्डर के डिवीजन कमेटी के अंतर्गत कोरकोंडा दलम का मेम्बर नियुक्त हुए और फिर 2016 में डीसीएम मेम्बर ।
यह बीएसएफ जवांनों पर हमले सहित कई हत्याओं के अलावा अन्य आपराधिक मामलों में शामिल था । लेकिन अब इसका नक्सली संगठन से कोई ताल्लुक नहीं है ।
नक्सलियों के दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की ओर से यह प्रेसनोट जारी किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!