पीट-पीट कर पागल कर देने वाले टीआई मोतीराम के खिलाफ जांच शुरू ,पीड़ित का परिवार कोर्ट जाने की तैयारी में
कांकेर । विधायक की गाड़ी को हल्की ठोकर मारने पर श्रवण साहू की पिटाई करने वाले लाईन अटैच टीआई के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गयी है । किंतु अभी तक अस्पताल में भर्ती श्रवण साहू के भाई और पत्नी जांच की कार्यवाही से संतुष्ट नही है ।
श्रवण के भाई श्याम साहू का कहना है कि घटने की शिकायत दूसरे दिन ही 13 मई को उन्होंने एसपी कार्यालय में दे दिया था , पर कांकेर थाना ने श्रवण का मुलाहिजा तक नही कराया । उन्होंने कहा है कि इस मामले को लेकर अगर पूर्व टीआई के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही नही होगी तो वे कोर्ट जाएंगे , मगर टीआई को सजा दिलाये जाने की लड़ाई बन्द नही करेंगे ।
इधर रायपुर के प्रसिद्ध समाज सेवी ममता शर्मा ने इस मामले को लेकर सक्रियता दिखाई और आईजी विवेकानंद सहित अन्य पुलिस अधिकारियों से बात उन्हें इस मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की है । पता चला है कि शीघ्र ही होने वाले साहू समाज के क्षेत्रीय सम्मेलन में भी इस मामले को लेकर श्रवण साहू के परिजन आवेदन करेंगे ।