आज सिम्पलेक्स कास्टिंग के मजदूरों में फैली नाराजी , कंपनी ने 4 माह का वेतन मांगने के बदले में गेट पर ताला बन्दी.
कलादास डेहरिया की रिपोर्ट
आज सिम्पलेक्स कास्टिंग के मजदूरों को जोरो से झटका लगा कि 4 माह का वेतन मांगने के बदले में गेट पर ताला बन्दी मिली ,मजदूर लगातार वेतन को लेकर 2 दिनों से टूल डाउन कर कम्पनी के अंदर मशीन के पास बैठ रहे थे .
आज गैर कानूनी रूप से गेट पर नोटिस चस्पा कर प्रबन्धन गेट बंद कर दिया,श्रम कानून अधिनियम के तहत अचानक गेट पर ताला नही लगा सकता जो श्रम कानून का घोर उलंघन किया है,क्या हमारे देश मे उद्घयोगपतियो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हो सकता?मजदूर गेट पर बोल रहे है वेतन न देकर गेट बंद कर हमारे परिवार का हत्या किया जा रहा है,
मजदूर एकता को तोड़ने का बड़ा साजिश है,सही मायने इन परिस्थितयो को देखकर शहीद शंकर गुहा नियोगी का याद और ताजा हो जाता है,आज फिर से नियोगी के मजदूर आंदोलन को खड़े करने की जरूरत है।इतना बड़ा घटना को सिमलेक्स प्रबंधक अंजाम दे रहा है ओर श्रम विभाग आँख कान बंद कर बैठ गया है ,पुलिस प्रशासन ला एंड ऑर्डर का हवाला देकर मजदूरों को ही शांत कराता है ,पेट मे आग लगा है तो शांति कैसे होगी.
आज सुबह सिमलेक्स के मजदूरो के बीच लखन साहू और कलादास डेहरीया ने बातचीत किये.