तीर कमान जब्ती के आदेश पर बिफरा आदिवासी समाज
कहा- हमारी इतिहास और हमारी पहचान को कुचलने की हो रही कोशिश
महासमुंद -छग शासन की ओर से छग के जंगलों में निवासरत आदिवासियों की परंपरागत तीर धनुष को जब्त करने के आदेश पर सर्व आदिवासी समाज ने नाराजगी जताई है। पिथौरा में शुक्रवार को सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले शहर में आदिवासियों ने रैली निकाली। छग शासन तीर धनुष को हथियार के रूप में देखता है, जबकि तीर धनुष आदिवासियों के श्रृंगार और संस्कृति से जुड़ा हुआ है। रैली में भारी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। एसडीएम कार्यालय में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में साफ-साफ लिखा है कि सबको अपनी पहचान के साथ जीने का अधिकार है तो आदिवासियों की पहचान तीर-धनुष को हथियार का रूप देकर हमारी इतिहास और हमारी पहचान को कुचलने की कोशिश की जा रही है। यदि शासन ने अपने आदेश को शीघ्र ही वापस नहीं लिया तो पूरे छग में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
सर्व आदिवासी समाज के लोग राजमहल में जमा हुए, जहां उन्होंने विरोध में नारेबाजी की। इसके साथ ही शहर में रैली निकालने के बाद सभी वापस राजमहल पहुंचे। रैली के दौरान आदिवासी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। चरोदा सरपंच माधव तिवारी ने कहा कि जंगल में रहने वाले सभी समाज के लोग आत्मरक्षा के लिए तीर धनुष रखते हैं, राजमहंत पीएल कोसरिया ने कहा कि तीर-धनुष आदिवासी समाज का हथियार नहीं बल्कि उस समाज का धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान है। जिस तरह किसी देश की पहचान उसके झंडे से होती है, किसी राज्य की पहचान उसके राजकीय चिन्ह से होती है। ठीक उसी तरह आदिवासियों की पहचान उसके तीर-धनुष से होती हैं।
एसटीएससी संयुक्त मोर्चा के संयोजक रामेश्वर सोनवानी ने कहा कि किसी एक व्यक्ति के अपराध करने पर पूरे समाज पर प्रतिबंध लगाना यह कहां का न्याय है। सभी समाज अपने-अपने धर्म के हिसाब से औजार रखते हैं। सर्कल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि ये बहुत गलत फैसला है हम इसका विरोध करते हैं। अगर हमारे तीर धनुष को आप हथियार मानते हैं तो और भी कई समुदाय हंै जो हाथियार रखते हैं, उसे जब्त कीजिए। कार्यक्रम का संचालन झगरूराम बरिहा एवं आभार ब्लॉक अध्यक्ष मनराखन ठाकुर ने किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत भोई, मोहन ठाकुर, नारायण ध्रुव, जनकराम ठाकुर, रूपसिंह मरई, केजूराम ठाकुर, पुरुषोत्तम ठाकुर, विजय कुमार सिदार, जागेश्वर ठाकुर, पान सिंह, भोलाराम, चरण सिंह, ईश्वर ठाकुर, देवनंद बरिहा, गाड़ाराय बरिहा, पीलूराम बरिहा, शंकर लाल, नंदकुमार, सुरेश मलिक, श्याम कुमार नेताम, रामकुमार ठाकुर, प्रीति ध्रुव, रेवती ठाकुर, गजेंद्र कुमार बरिहा, देवराज ध्रुव, परदेसीराम, ननक ठाकुर, वीरेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम ध्रुव, देवनारायण ध्रुव, जितेंद्र सिंह, सत्य कुमार, संतोष ठाकुर, शत्रुघन भोई, संतराम, चेतन सहित बड़ी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित रहे।