कल शाम 7 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहेंगे ऑनलाईन…..बोले “मैं सवाल से नहीं भागता…..कल फेसबुक-ट्विटर पर आपके सवालों का जवाब देने हाज़िर रहूँगा”
रायपुर,2 अप्रैल 2019। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल शाम सात बजे अपने फेसबुक और ट्विटर एकाउंट पर ऑनलाईन होंगे और जनता के सवालों का जवाब देंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद फेसबुक और ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होने कहा
“मेरा तो मानना है कि सत्तर दिन का सीएम हो या सत्रह साल का नवयुवक सभी को सवाल पूछने का अधिकार है,संविधान ने दिया है, मैं किसी सवाल से नही भागता,इसलिए कल आप सभी के समक्ष फेसबुक और ट्विटर पर शाम सात बजे से आपके सवालों का जवाब देने के लिए हाज़िर रहूँगा”
मीडिया और जनसामान्य के लिए बतौर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब तक ऐसे नेता माने जाते हैं जिनसे मिलना संवाद करना कठिन नही होता,पर ऐसा अचानक क्यों तो इसका जवाब ट्विट के साथ उस शेयर उस वीडियो से मिलता है जिसमें डॉ रमन सिंह मीडियाकर्मियों को यह कहते दिखाई पड़ रहे हैं
“सत्तर दिन का मुख्यमंत्री पंद्रह साल के मुख्यमंत्री और पाँच साल के प्रधानमंत्री को आईना दिखाने का कृत्य कर रहे हैं,यह छोटी मानसिकता बताती है, छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,इतना छोटा मन और इतनी बड़ी-बड़ी बात सत्तर दिन में करने लगे हैं”