पार्टी स्थापना की 17वीं वर्षगांठ मना रही भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने देश की मुक्ति के लिए संघर्ष का किया आह्वान
रायपुर । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( माओवादी ) के सेंट्रल कमेटी के प्रवक्ता अभय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पार्टी की 17वीं स्थापना वर्षगांठ जोर – शोर से मनाने का की अपील की है । विज्ञप्ति में पार्टी के संस्थापक नेताओं का कामरेड चारू मजूमदार व कामरेड कन्हाई चटर्जी को याद करते हुए देश की जेलों में बंद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति भी सम्मान व्यक्त किया गया है वह पार्टी के शहीद हुए तमाम साथियों को श्रद्धांजलि देते हुए क्रांति सुमन अर्पित किया गया है ।
विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि देश में बढ़ते हिंदुत्व हमलों के विरोध् में दलित, आदिवासी, धर्मिक अल्पसंख्यक और महिलाओं का प्रतिरोध् तेज होता जा रहा है। मोदी सरकार की साम्राज्यवादी व प्रतिक्रियावादी हिंदुत्व अनुकूल नीतियों का पर्दापफाश किया जा रहा है। वही इस विज्ञप्ति में देश में चल रहे किसान का समर्थन करते हुए बताया गया है कि 26 नवंबर 2020 से आज तक भारत के किसान समझौताविहीन आंदोलन जारी रखे हुए हैं। बस्तर इलाके के सिलगेर में आदिवासी जनता 12 मई से आज तक कार्पोरेटीकरण और कार्पेट सेक्युरिटी के खिलाफ अविराम संघर्ष कर रहे हैं। इस संघर्ष के समर्थन में छत्तीसगढ़ राज्यभर में विभिन्न वर्ग व तबकों की जनता भाईचारा आंदोलन चला रही है।