मेरी अंतिम साँस तक नही भूल पाएगी जोगी जी की यादें : लखमा
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजित प्रमोद कुमार जोगी के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि ये मेरी पारिवारिक व राजनैतिक छति है जो इस जीवन मे पूरी नही हो सकती।
श्री लखमा ने स्वर्गीय श्री जोगी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी व आंध्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री वाय शेखर रेड्डी से करते हुए कहा कि गरीबों की चिंता करने में इनकी भूमिका अविस्मरणीय रहेगी। श्री लखमा ने कहा कि श्री जोगी जी के प्रथम मुख्यमंत्रीतत्व काल मे उनके संपर्क में आया तब मेरा राजनीतिक जीवन की सीढ़िया चढ़ने की ओर अग्रसर हो रहा था पर श्री जोगी जी ने मुझ पर भरोसा जता कर मुझे छोटे भाई की तरह आगे ले गए। श्री लखमा ने कहा कि उन्होंने जब भी जोगी जी से सुकमा के विकास के लिए जो भी मांगा उन्होंने इंकार नही किया और शबरी पर पुल, सुकमा ग्राम पंचायत में फिल्टर प्लांट जैसे करोड़ो की सौगात आज भी विकास के सौपनो की याद दिलाती है। श्री लखमा ने कहा कि नागारास के एक गरीब आदिवासी को यहाँ तक पहुंचाने में श्री जोगी जी की अहम भूमिका थी। श्री लखमा ने कहा कि मेरी अंतिम साँस रहते तक अजित जोगी को नही भूल पाएगी।
इस दुःख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करता हु की उनकी आत्मा को शांति प्रदाय करे।