बाल दुर्व्यापार और मानव तश्करी विषय पर खम्हार में हुआ राष्ट्रव्यापी जन संवाद
चिल्ड्रेन ट्रेफिकिंग पर रोक लगाने पारस संस्था की एक अच्छी पहल
धरमजयगढ़ – पारस स्वयंसेवी संस्था रायगढ़ के बैनर तले सोमवार को धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम खम्हार में एक सादे किन्तु गरिमामय माहौल में बाल दुर्व्यापार विषय पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसमे ग्रामीण महिला पुरुष एवं छात्र छात्राओं ने भारी संख्या में शिरकत किया.कार्यक्रम के प्रारम्भ में दिल्ली से आये हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश डायरेक्टर कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन ,एवं विशिष्ट अतिथि धीरेन्द्र जी ,सरपंच दुष्यंत कुमार राठिया ,मिंनती मालाकार का ग्रामीणों द्वारा फूलमाला व गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया.
संस्था की निर्देशक श्रीमती मिंनती मालाकार ने बताया की इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य सरकार के साथ मिलकर ग्रामीण जनता में बाल अधिकारों ,मानव तष्करी ,बाल अपराध के प्रति जागरूकता लाना और एक स्वकक्ष सुन्दर समाज का निर्माण करना है.उन्होंने कहा इस महत्वपूर्ण अभियान के तहत 200 जिलों को चयनित कर जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से आम नागरिकों ,समाज सिविल सोसायटी,पीड़ित पक्ष ,राजनीतिक लीडर को साथ लेकर इस विषय पर खुलकर चर्चा परिचर्चा के माध्यम से समाधान करना है. चिल्ड्रेन ट्रेफिकिंग पर रोक लगाने संस्था की ये एक अच्छी पहल है.
मुख्य अतिथि ओमप्रकाश ने अपने उदबोधन में कैलाश सत्यर्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया की संस्था को 2014 में बाल अधिकारों के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सरकार ने नोबल पुरष्कार से नवाज़ा है,उन्होंने कहा पूरे देश में हर वर्ष लगभग 1 लाख 11 हज़ार 459 बच्चे मानव तश्करी के शिकार होते हैं ,राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो सन 2016 पुलिस थानों से संग्रहित जानकारी अनुसार 2014-15 की तुलना में 2015 -16 में इस घृणित अपराध में 131 % की वृद्धि हुई हैं वहीँ छत्तीसगढ़ के अकेले जशपुर जिले से लगभग 50 हज़ार लड़किया लापता हैं जो भारी चिंतन का विषय है.यहाँ बताना लाज़िमी हैं की जो बच्चे गायब हो रहे हैं वो स्कूल से बाहर के बच्चे हैं ,सरकार से मांग हैं 18 साल उम्र तक सभी लड़कियों के लिए शिक्षा निःशुल्क किया जाए.जागरूकता अभियान के माध्यम से अच्छे कानून लाना है ,साथ ही कानून बेहतर तरीके से लागू हो इसके लिए सरकार ,समाज ,ग्राम पंचायत ,पीड़ित परिवार और मीडिया को साथ मिलकर कार्य करने की ज़रूरत है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में कैलाश सत्यर्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा, मानव तश्करी ,बाल दुर्व्यापार जागरूकता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच खम्हार दुष्यंत कुमार ,विजयनगर सरपंच पति हिम्मत सिंह राठिया ,समस्त पंचगण ,पारस स्वयंसेवी संस्था से गिरधारी पटेल ,युवराज पटेल ,ठाकुरपटेल ,चिंतामणि राठिया ,बाबूलाल सहित ग्रामीणजन सैकड़ों की तादाद में उपस्थित रहे.
जगदीश कुर्रे की रिपोर्ट