बंधक बनाये गये मस्तुरी के मजदूरों के मामले में मालिकों से मांगा जबाब.लखन सुबोध की याचिका पर आदेश.
तेलंगाना में बंधक बनाए गए 67 मजदूरों के मामले में ईंट भट्ठा मालिक से जवाब तलब
बिलासपुर , तेलंगाना में बंधक बनाए गए 67 मजदूरों में सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ईट भट्टे के मालिक से जवाब तलब किया है । मस्तूरी के 67 मजदूरों को तेलंगाना में ईंट भट्टा संचालकों द्वारा बंधक बनाए जाने पर लखन सुबोध द्वारा याचिका लगाई गई थी । मामले की पिछली सुनवाई में शासन ने जवाब प्रस्तुत कर बताया था कि सभी मजदूरों को छुड़ा लिया गया है । इस पर याचिकाकर्ता के अधिवक्ता रजनी सोरने ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि मजदूरों को छुड़ाने से समस्या का समाधान नहीं हुआ । शासन उनके पुनर्वास की व्यवस्था करे व दोषियों पर कार्रवाई करे । गुरुवार को मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने ईंट भट्ठा मालिक को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है
आभार : सीजीबास्केट डॉट इन