विधायक शैलेश के तीखे बोल-जो ना सांसद है, ना ही विधायक , ऐसे लोगों को मंच पर क्यों दी जाती हैं जगह..
बिलासपुर: कांग्रेस की गुटबाजी समय-समय पर देखने को मिलती हैं इस बार विधायक शैलेश पांडे ने इस गुटबाजी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी।अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक में विधायक शैलेश पांडे ने कलेक्टर से सीधा पूछा कि सरकारी कार्यक्रमों में जो ना सांसद है और ना विधायक है ऐसे लोगों को किस हैसियत से मंच पर जगह दी जाती है?
रविवार को बृहस्पति बाजार के पास आयोजित कार्यक्रम में बोलने वाले की सूची में उनका नाम नहीं होने पर भी उनके द्वारा आपत्ति दर्ज करते हुए सीधे तौर पर पूछा गया कि उनके साथ इस तरह का व्यवहार किसके कहने पर किया जाता है? इस पर कलेक्टर संजय अलंग ने कहा गया कि विधायक होने के नाते आपका पूरा सम्मान किया जाता है कहीं पर अगर गड़बड़ी हुई हो तो आगे उस पर ध्यान दिया जाएगा। विधायक शैलेश पांडे ने साफ कहा कि मैं शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूं संस्कार और सम्मान होना ही चाहिए। बार-बार उनकी जो उपेक्षा की जा रही है वह क्या किसी के आदेश से की जा रही है? फिर इस तरह का अपमान लगातार क्यों किया जाता है।मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में जिन लोग मंच का संचालन कर रहे थ ना ही सांसद है और ना ही विधायक थे ऐसे लोगों को मंच पर बैठाने की वजह समझ से परे है।
साभारः – easynews.co.in