गुंडाधुर की मूर्ति तोड़ने पर आदिवासी समाज में नाराजगी, होगा आंदोलन
जगदलपुर. गीदम रोड के पास बने पार्क में लगी गुंडाधुर की मूर्ति को तोड़े जाने से आदिवासी समाज नाराज है। मामला थाने पहुंच चुका है। बोधघाट थाने में इसकी शिकायत की गई है। लोगों का कहना है कि कुछ लोगों ने मूर्ति में तोड़-फोड़ की है। मूर्ति के हाथ में मौजूद तीर और धनुष को तोड़ा गया है।
इस बारे में प्रकाश ठाकुर सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग के अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग गुंडाधुर के तीर धनुष को काटकर ले गए हैं। इस संबंध में बैठक होगी, जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो समाज उग्र आंदोलन करेगा, सीएम और राज्यपाल ज्ञापन देंगे ।
गुण्डाधुर आजादी की जंग में छत्तीसगढ़ के क्रांतिकारी थे। उनका जन्म बस्तर में हुआ था। गुण्डाधुर बस्तर के धुरवा जनजाति के थे। आजादी के दौर में गुण्डाधुर ने बस्तर में विद्रोह की अगुवाई की थी। पूरे बस्तर में घूम-घूम कर विद्रोह का आगाज़ किया था।