खेत की आग घर में लगी,गरीब महिला की घर जलकर खाक
स्थानीय ग्राम पंचायत कौन्दकेरा के खेत में दोपहर एक बजे खेत में अचानक आग लग गई आग की लपटें इतनी भयानक रूप धारण कर लिया कि एक बेसहारा गरीब महिला पुष्पा यादव उम्र 38 वर्ष के घर में जा पहुँचा खेत से लगा होने के कारण घर में पहुच गया आग जब उनके घर में लगी उस समय महिला अपने बच्चों के साथ घर के अंदर मौजूद था गरीब महिला अपने घर में लगी होने की जानकारी मिलते ही अपने बच्चों के साथ बाहर निकलकर मोहल्ले वासियों को आवाज लगाई जिससे आवाज सुनकर लोग आग बुझाने के लिए दौड़े तब तक आग घर पर रखी सामान कपड़े,रुपए ,धान, लकड़ी जैसे सामान जलकर राख हो गया हालाकि मोहल्ले वासियों की सहयोग से कुछ घण्टे बाद आग पर काबू पा लिया गया ।
गरीब बेसहारा महिला को सताने लगी चिंता
आपको बता दें गरीब महिला पुष्पा यादव परिवार का मुखिया के रूप में है उनके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं और उनके पति दूसरे शादी कर अपने दूसरी पत्नी के साथ बाहर रहते हैं घर की जलने से अपने बच्चों की भरण पोषण के लिए चिंता सताने लगी हैं गरीब महिला अकेला काम कर खुद व बच्चों का भूख मिटाते थे ऐसे में उनके घर में आग लगने की वजह से चिंता बढ़ गई हैं गरीब महिला ने शासन-प्रशासन से सहयोग की अपील की है ।
खेत में आग नहीं लगाने गरियाबंद कलेक्टर दे चुके हैं निर्देश
गरियाबंद जिला कलेक्टर श्री श्यामधावड़े ने ग्राम पंचायत में मुनादी कराकर आग नहीं लगाने के निर्देश दिए जा रहे हैं जिसके बावजूद किसान अपने खेतों में आग लगा रहे हैं जिससे पर्यावरण को अत्यधिक नुकसान पहुँचाया जा रहा है ।