छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर कार को उड़ाया , 9 घायल
जगदलपुर । छत्तीसगढ़ में होली से एक दिन पहले नक्सलियों ने बुधवार को आईडी विस्फोट कर एक बोलेरो कार को उड़ा दिया। इस ब्लास्ट में कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीजापुर में गांव वालों को ले जा रही एक कार को नक्सलियों ने अपना निशाना बनाया। इस खतरनाक विस्फोट में 9 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना को नक्सलियों ने बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे से सटे नैमेड-पेद्दाकोडेपाल इलाके में अंजाम दिया।
रिपोट्स के मुताबिक सभी ग्रामीण कडेर से दंतेवाड़ा जा रहे थे। वे वहां चल रहे फागुन मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे. शाम को करीब साढ़े सात बजे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट करके कार को निशाना बनाया. घटनास्थल नेशनल हाईवे से दो किलोमीटर अंदर रानापुर में बताया गया है।
गौरतलब है कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक जवान की जान चली थी। दंतेवाड़ा में गश्त पर निकले जवानों को निशाना बनाकर नक्सलियों ने ये ब्लास्ट किया था।