सड़कछाप गुंडा है या कलेक्टर, पत्रकार को धमकाने की हरकत वायरल
बीजापुर
+91 92947 50000
यह नंबर बीजापुर के कलेक्टर अनुराग पांडे जी का है । मैं देश भर के संविधान और कानून के जानकारों से निवेदन करता हूं कि इस नंबर पर संपर्क करके इनसे यह जरूर पूछें कि जनता के हित में, जनता के पैसे से कराए जा रहे काम का, जनता द्वारा विवरण और जानकारी क्यों नहीं प्राप्त की जा सकती ? इनका कहना है कि वह जानकारी लेने वाले के ऊपर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला लगाकर उसे जेल भिजवा सकते हैं ।
कलेक्टर द्वारा यह धमकी किसी आम आदमी को सीधे अपने ऑफिस में नहीं, और ना ही अपने मोबाईल नंबर पर बल्कि बीजापुर के एक पत्रकार Vishal Kumar Gomas को सड़क पर सोलर लाईट का नियम विरुद्ध अनियमितता पूर्ण काम देख रहे मुंशी के फोन से दी गई ।
बीजापुर के इस कलेक्टर के मनमाने ढंग से काम करने और नियम कानून के संबंध में कोई जानकारी नहीं होने, नियम विरुद्ध काम करने, कलेक्टर के पद पर सड़कछाप दादागिरी करने के ऑडियो और खबर पहले भी वायरल हो चुके हैं । कुछ दिन पहले ही कलेक्टर का भाजपा के नेता व क्षेत्र के प्रमुख ठेकेदार अजय सिंह Ajay Singh के साथ हुई बात का आडियो वायरल हुआ था , जिसमें उक्त कलेक्टर की कार्यक्षमता और समझ उजागर हुई थी ।
पता नहीं पांडे जी भाजपा सरकार के किसी महत्वपूर्ण नेता के रिश्तेदार या नजदीकी हैं जिसके कारण से इन्हें तमाम शिकायतों के बाद भी अब तक पद में बनाए रखा गया है ।
बीजापुर से जो खबर मिल रही है उसके अनुसार यह देश का अद्भुत मामला है जहां जिला के भीतर किसी भ्रष्टाचार या अनियमितता की खबर खोजने वाले पत्रकारों को या उसके संबंध में जानकारी लेने वाले किसी भी आम जनता को अगर किसी ठेकेदार, मुंशी या कर्मचारी से बात करनी पड़े तो उसके फोन में सीधे कलेक्टर उसको जवाब देने लगेंगे और धमकाने लगेंगे । कलेक्टर की सड़क छाप गुंडागर्दी इस वायरल आडियो वीडियो से स्पष्ट है ।
संवेदनशील बीजापुर जिला के पत्रकारों की बहादुरी और अपने काम के प्रति निष्ठा जगजाहिर है, उन्हे सम्मानित करने के बजाय हतोत्साहित करने वाले अधिकारी निश्चित ही यहां काम करने लायक नही है । इस मुद्दे में बीजापुर कलेक्टर से बात करने की कोशिश की गई मगर लगातार मोबाइल बंद रहने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया जबकि पीड़ित पत्रकार विशाल गोम्स ने *भूमकाल समाचार* को बताया कि उन्हें डर है की बीजापुर कलेक्टर उन्हें किसी फर्जी मामले में फंसा न दे ।
आडियो वीडियो देखने के लिए *कमल शुक्ला* के फेसबुक में जाएं