पीएम केयर्स फण्ड की जांच करेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस की करीबी भक्त कंपनी
जनता को जानकारी देने के बजाय , कोरोना के नामपर मिले धन के दुरपयोग पर लगेगी मुहर , बिहार चुनाव के पहले
इस कम्पनी के मालिक है , मोदी भक्तों का टट्टू
सौमित्र राय
23 अप्रैल को मोदी सरकार ने पीएम केयर्स फण्ड का ऑडिट करने के लिए मेसर्स सार्क एंड एसोसिएट्स को नियुक्त किया है।
इस कंपनी के मालिक सुनील कुमार गुप्ता हैं। वे बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कितने करीबी हैं, इसे नीचे तस्वीरों में देखिए।
सुनील कुमार गुप्ता 7-9 सितंबर 2018 को शिकागो में आरएसएस के विश्व हिन्दू कांग्रेस में भी भाग ले चुके हैं। (ट्वीट का स्क्रीनशॉट)
अब भी आप कहेंगे कि चौकीदार पाक साफ है?
कोरोना की आपदा में यह 10 हजार करोड़ की सबसे बड़ी लूट है।
अगर ऐसा नहीं है तो प्रधानमंत्री पीएम केयर्स को RTI के दायरे में लाएं। कैग से ऑडिट करवाएं और सारी जानकारी सार्वजनिक करें।
सौमित्र राय