भारतीय पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, शिपिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया , रेलवे सहित पावर सेक्टर की दो कम्पनियों को बेचने की तैयारी में मोदी सरकार
दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार ने देश की पांच बड़ी कम्पनियों को बेंचने का फैसला किया है. इसको लेकर विनिवेश विभाग ने 12 विज्ञापन निकाले हैं
जिन कंपनियों को सरकार बेंचेगी. उनके नामों का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है. केंद्र सरकार की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार रेल मंत्रालय, पेट्रोलियम मंत्रालय और शिपिंग मंत्रालय के तहत एक-एक कंपनी में विनिवेश होगा. मिनिस्ट्री ऑफ़ इनर्जी के तहत दो कंपनियों में विनिवेश किया जाएगा. इन कंपनियो में हिस्सा बिक्री को लेकर सरकार एक ट्रांजैक्शन एडवाइजर, लीगल एडवाइजर और एसेट वैल्यूएवर की नियुक्ति करना चाहती है.
सरकार देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी भारतीय पेट्रोलियम कॉरपोरेशन को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है. अगला नाम शिपिंग सेक्टर की कंपनी शिपिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया का है.
इसके बाद नाम कंटेंनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी कोनकोर का आता है. इसी कड़ी में अगला नाम पावर सेक्टर की दो कम्पनियां, एनईईपीसीओ और टीएचडीसी का है. सरकार ने इन दोनों कम्पनियों को भी बेचने की योजना बनाई है.