गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर ग्राम पेलमा में कोयला सत्याग्रह,56 गांव के ग्रामीण हुए शामिल
रायगढ़ । ग्राम पेलमा में गाँधी जी 150 जयंती के अवसर पर कोयला सत्याग्रह का आयोजन किया गया है जिसमें कोयला प्रभावित क्षेत्र के 56 गाँव के लोग हिस्सेदारी क़र रहे हैं ।
ज्ञात हो कि इस क्षेत्र के निवासी लम्बे समय से बड़े कार्पोरेट घरानों की कोयला की भूख से लड़ाई लड़ रहे हैं । छत्तीसगढ़ कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पूर्व क्षेत्र के लोगों से वादा किया था की किसी भी परिस्थिति में कारपोरेट घरानों को किसानों की कृषि जमीन नहीं देंगे मगर सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार ने भी अदानी और अन्य कार्पोरेट के आगे घुटने टेक दिए हैं ।
कोयला सत्याग्रह में रायगढ राजपरिवार के राजा देवेंद्र प्रताप सिहं जी भी सहभागी हुए । सभी गाँव के लोगों ने संकल्प लिया कि किसी भी स्थिति में हम अपनी कृषि भूमि गैर कृषि काम के लिए जमीन नहीं देगे अगर देश के विकास के लिए कोयला की जरूरत हैं तो सामुदायिक संगठन कोयला खोदकर सरकार को देगें और देश के विकास में सहभागी बनेगें ।